रिपोर्टर – अफरोज खान
सूरजपुर / सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही के वार्ड क्रमांक 2 में निवासरत फजलुर्रहमान के पुत्र असद इकबाल ने आज कक्षा 10 वीं बोर्ड की घोषित रिजल्ट में पुरे प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त करके नगर का गौरव बढ़ाया है। गरीब परिवार के मेधावी असद ने 98.17 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए यह गौरव हासिल किया है।उसकी इस सफलता पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने मेधावी असद को फ़ोन करके अपनी शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। इधर असद इकबाल की इस सफलता से पुरे भटगांव और जरही नगर में हर्ष का वातावरण है।
आज माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्रदेश में आयोजित 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए है। परिणाम घोषित होने के साथ ही जरही के वार्ड क्रमांक 2 के निवासी मोटर मिस्त्री फजलुर्रहमान के घर के साथ नगर में हर्ष व्याप्त हो गया। 10वीं कक्षा के घोषित परिणाम में फजलुर्रहमान के पुत्र असद इकबाल ने पूरे प्रदेश में 98.17 प्रतिशत अंक के साथ 6वां स्थान प्राप्त किया है। असद ने कुल 600 अंक में 589 अंक के साथ सभी विषय में विशेष योग्यता प्राप्त की है। इसमें गणित में उसने शतप्रतिशत अंक अर्जित किये है। असद जरही के सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र है। उसकी इस सफलता पर स्कूल के शिक्षकों ने उसे अपनी शुभकामनाएं दी है। मेधावी असद ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता गुलशन परवीन व पिता के साथ स्कूल के शिक्षकों को दिया है। असद ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों के अनसाल्व्ड पेपर को देखकर उसी पैटर्न पर पढ़ाई करता था, वह प्रतिदिन 2-4 घंटे की पढाई करता था और उसने गंभीरता से पढ़ाई को तो लिया परंतु कभी इसको लेकर तनाव में नहीं रहा।
उसने अन्य बच्चों को संदेश देते हुए कहा की पढ़ाई के समय गंभीर हों कर पूरा ध्यान लगा कर पढ़े अन्य चीजों को भूल जाएँ, टीचर के सलाह को कभी भी नजरअंदाज न करें | असद ने भविष्य के बारे में बताया की वह आई आई टी में सलेक्ट हों कर बड़ा इंजीनियर बनना चाहता है |
असद के पिता फजलूर रहमान ने बताया की हम गरीब लोग है जीतना हों सकता है कर रहें है लेकिन मेरा असद हीरा है घर के हालत को जानता है इसलिए खुद की पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ता रहा और खुद भी पढ़ता रहा और आज उसकी वजह से इस गरीब के घर बड़ी ख़ुशी आई है | शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह जी ने फोन पर बधाई दिया और कलेक्टर साहब भी शाम को मिलने के लिए बुलाएँ है |
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने बधाई दी
10वीं की परीक्षा में असद इकबाल के 6वें स्थान पर आने पर प्रदेश के स्कूल शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने असद को फ़ोन पर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें इस दौरान असद के पिता को भी बधाई दी और उन्होंने हर सम्भव मदद देने का अस्वासन भी दिया |
ये भी पढ़े : CG BOARD में मुंगेली का कमाल, 10वीं में प्रज्ञा कश्यप और 12वीं में टिकेश वैष्णव ने किया टॉप, 100 फ़ीसदी अंक अर्जित कर प्रज्ञा ने रचा इतिहास , टिकेश बी-टेक इंजीनियर तो प्रज्ञा बनना चाहती है आईएएस अफसर
एक गरीब मोटर मिस्त्री फजलुर्रहमान के घर आज डबल ख़ुशी आई जहाँ बेटा असद प्रदेश में छठवां रैंक लाया तो वही उसकी बड़ी बहन का बारहवीं का भी आज रिजल्ट आया है जिसमे उसकी बड़ी बहन खुश्बू परवीन ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त किया | इस सफलता पर पिता ने कहा की दोनों बच्चों ने गर्व से सीना चौड़ा कर दिया | गुमनाम को नाम वाला बना दिया |