छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड के परिणाम जारी, 12वीं में मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने किया टॉप , 10वीं में प्रज्ञा कश्यप ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर रचा इतिहास , देखे टपरों की सूची 

0
6

रायपुर / छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम आज सुबह 11:00 बजे जारी कर दिए गए। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के परिणाम जारी किए। बच्चे परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर देख सकते हैं

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार 10वीं में 73.3 प्रतिशत और 12वीं का 78.59 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल किया है | बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले दोनों कक्षा के छात्र मुंगेली जिले के रहने वाले हैं | 12वीं में मुंगेली निवासी छात्र टिकेश वैष्णव ने 97.80 प्रतिशत अंक हासिल टॉप किया है | जबकि रायपुर की श्रेया अग्रवाल ने दूसरा और तनु यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया | वही 10वीं में मुंगेली निवासी छात्रा प्रज्ञा कश्यप ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किया है | वहीं दूसरे नंबर पर प्रशंसा राजपूत ने 99.63 अंकों के साथ दूसरा और भारती ने 98.07 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

12वीं में टॉप किए छात्रों की लिस्ट 

10वीं में टॉप किए छात्रों की लिस्ट 

बता दें छत्तीसगढ़ में 2 मार्च से 12वीं और 3 मार्च 10वीं की परीक्षा शुरू हुई थी। 10वीं के 3 लाख 92 हजार परीक्षार्थी और 12वीं के 2 लाख 77 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड परीक्षा के दौरान एक हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी है।