जिला प्रशासन द्वारा संचालित अरूणिमा कोचिंग से नवोदय विद्यालय बसदेई के लिए 25 छात्र-छात्राएं चयनित

0
12

रिपोर्टर – अफरोज खान 

सूरजपुर /  जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा संचालित अरूणिमा कोचिंग के माध्यम से जिले के ग्रामीण शासकीय प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत् कक्षा 5वीं के अत्यन्त गरीब परिवार के सुदुर ग्रामीण अंचल के बच्चे जो कोचिंग के अभाव में जिले व राज्य के उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेष से वंचित रह जाते थे, उन छात्र-छात्राओं को जिला मुख्यालय में सर्व-सुविधायुक्त निःशुल्क आवासीय कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है, जिसका विवेश लाभ मिल रहा है। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अरूणिमा कोचिंग से लगातार बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय बसदेई एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु हुआ है। इस वर्ष कोचिंग हेतु अरूणिमा कोचिंग में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को बहुत ही कम समय मिलने के बाद भी 25 छात्र-छात्राओं का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई के लिए हुआ है।

अरूणिमा कोचिंग से सत्र 2020-21 में जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई हेतु- पृथ्वी कुजूर आ0 श्री प्रमोद कुजूर प्रा.शा. बालक आश्रम केतका वि.ख. सूरजपुर, रमन सिंह आ0 स्व0 श्यामलाल सिंह प्रा.शा. बालक आश्रम केतका वि.ख. सूरजपुर, गुलषन कुमार आ0 श्री राजेष कुमार प्रा.शा. केनापारा गोविंदपुर वि.ख. रामानुजनगर, सीमन्थ राजवाड़े आ0 श्री पूरनचंद राजवाड़े प्रा.शा. नकना वि.ख. रामानुजनगर, संजय सिंह आ0 श्री शेषमणी सिंह प्रा.शा. बड़गैयापारा पटना वि.ख. रामानुजनगर, नितेष रवि आ0 श्री राजकुमार रवि प्रा.शा. तेलाईमुड़ा वि.ख. रामानुजनगर, वैभव सिंह आ0 श्री देवसाय प्रा.शा. आमापारा भेड़िया वि.ख. प्रतापपुर, आषीष पैकरा आ0 श्री फूलचंद पैकरा प्रा.शा. बिरनीडांड़ वि.ख. भैयाथान, नारद सिंह पैकरा आ0 श्री राजाराम पैकरा प्रा.शा. भण्डारपारा वि.ख. प्रतापपुर, अष्विन पैकरा आ0 श्री सज्जुराम पैकरा प्रा.शा. भण्डारपारा वि.ख. प्रतापपुर, प्रदीप सिंह आ0 श्री रामलाल सिंह प्रा.शा. चन्दरपुर वि.ख. रामानुजनगर, जुगेष कुमार साहू आ0 षिवप्रसाद साहू प्रा.शा. शारदापारा बंजा वि.ख. भैयाथान, प्रेमसाय बेक आ0 श्री विजय बेक प्रा.शा. गेरूवामुड़ा मदननगर वि.ख. प्रतापपुर, श्रेयांष पटेल आ0 श्री अखिलेष पटेल प्रा.शा. जरगापारा वि.ख. ओड़गी, सुनील आ0 महाबली प्रा.शा. बालक आश्रम प्रेमनगर वि.ख. प्रेमनगर, गिरधारी साण्डिल्य आ0 श्री रामदेव साण्डिल्य प्रा.शा. बालक आश्रम सेमराकला वि.ख. प्रतापपुर, मन्तोष आ0 श्री शहर राम प्रा.शा. पचिरा वि.ख. सूरजपुर, जयबहादुर सिंह आ0 श्री रामसिंह प्रा.शा. रामनगरपारा वि.ख. सूरजपुर, कु. मोनिका सोलंकी आ0 श्री रामधन सोलंकी प्रा.शा. हरिजनपारा कुसमुसी वि.ख. भैयाथान, षिवानी आ0 श्री बसंत राम प्रा.शा. लोधिमा वि.ख. सूरजपुर, कृतिका सिंह आ0 श्री रामप्रसाद सिंह प्रा.शा. विषालपुर वि.ख. ओड़गी, कु0 रोषनी आ0 श्री कमला राम प्रा.शा. तीतरखांड़ वि.ख. सूरजपुर, कु0 अनन्या साहू आ0 संतोष कुमार साहू प्रा.शा. केदारपुर वि.ख. प्रेमनगर, कु0 मुस्कान सिंह आ0 चेतन राम प्रा.शा. शंकरपुर वि.ख. प्रतापपुर एवं कु0 पूर्णिमा कनेडिया आ0 हंसराम कनेडिया प्रा.शा. अनरोखा वि.ख. भैयाथान का चयन हुआ है, जबकि एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय हेतु चयन परीक्षा होना तथा उत्कर्ष योजना का परिणाम आना शेष है।

निश्चित ही जिले के दुरस्थ ग्रामीण अंचल के बच्चों के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत् अत्यन्त निर्धन व गरीब परिवार के बच्चे, जिला प्रषासन के इस विषेष पहल- निःषुल्क आवासीय कोचिंग के माध्यम नवोदय विद्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, जवाहर उत्कर्ष एवं सैनिक स्कूल जैसे अच्छे स्कूलों में प्रवेश पाकर सफलता हासिल किये हैं। विगत् 03 तीन वर्षों से जिला प्रषासन द्वारा अरूणिमा कोचिंग का संचालन कराया जा रहा है। अरूणिमा कोचिंग से अभी तक 110 छात्र-छात्राओं का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई के लिए हुआ है। साथ ही अन्य कई बच्चों का चयन एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय, उत्कर्ष योजना एवं सैनिक स्कूल हेतु भी हुआ है, जो अत्यन्त ही गर्व की बात है।