Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home3/newstoda/public_html/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50
Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home3/newstoda/public_html/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50
छत्तीसगढ़ में अब कांग्रेस विधायक भी कोरोना पॉजेटिव , लगातार कर रहे थे विधानसभा में दौरा , कांटेक्ट में आये कई नेता और अधिकारी , संपर्क में आये सभी लोगों को किया जा रहा क्वारंटाइन
राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में अब VIP भी कोरोना की लगातार चपेट में आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में एक विधायक कोरोना पॉजेटिव पाया गया है। आज राजनांदगांव में 15 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आयी है, उनमें विधायक भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गयी है। हालांकि विधायक में ये संक्रमण कैसे आया, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है। डोंगरगांव के विधायक लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, कई लोगों से उनकी मुलाकात भी हो रही थी।
जानकारी ये है कि विधायक के संपर्क में आये सभी लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है। वहीं संपर्क में आये लोगों की कोरोना जांच भी करायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक आज जिले में कोरोना के 15 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिनमें 1चौकी, 2 खैरागढ़, 1 डोंगरगांव, 7 राजनांदगांव शहर, बागनदी 1 तथा मोहला से 1 नये मरीज मिले हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में लाने की तैयारी चल रही है।