नेपोटिज्म पर ट्रोल किए जाने पर सोनम कपूर ने दिया करारा जवाब, लिखा- ‘हां, मैं यहां अपने पिता की वजह से हूं, ये मेरे कर्म हैं’, लोगों के मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा- मैसेज में मिल रही गालियां

0
8

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / फिल्म एक्ट्रेस सोनम कपूर को फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से लगातार निशाना बनाया जा रहा है l ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर उन्हें बड़े पैमाने पर ट्रोल किया जा रहा है कि वह ‘भाई- भतीजावाद’ के कारण फिल्म इंडस्ट्री का भाग है। सुशांत सिंह राजपूत की दुर्भाग्यपूर्ण मौत ने बॉलीवुड के ‘भाई-भतीजावाद’ पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है l जहां नेटिज़न्स सेलिब्रिटी बच्चों को टारगेट कर रहे हैं। सोनम कपूर को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर उन्हें घृणा का सामना करना पड़ रहा है।

सोनम ऐसे परिवार से आती हैं जिनमें फिल्म निर्माता और अभिनेता हैं | उन्होंने अपशब्दों से भरे संदेशों के स्क्रीनशॉट साझा किए | इनमें उनके बारे में, उनके पिता अनिल कपूर और निर्मात बहन रिया कपूर के बारे में अपशब्द कहे गए हैं |

उन्होंने ट्विटर पर कहा, “मुझे पर की गई यह कुछ कमेंट्स हैं | सारा मीडिया और जिन सब लोगों ने इस प्रकार के व्यवहार को बढ़ावा दिया और उकसाया… वे इस सब के लिए जिम्मेदार हैं | जो लोग यह बात कर रहे हैं कि व्यक्ति को लोगों के साथ अच्छा व्यवहार कैसे करना चाहिए, वे अन्य से ज्यादा बदतर सुलूक कर रहे हैं |”

जब एक यूजर ने कमेंट को बंद करने के बारे में पूछा तो सोनम ने कहा, ‘हां मैंने अपने कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरे 64 वर्षीय माता- पिता भी इससे गुजरें। उन्होंने कुछ नहीं किया और मैं ऐसा डर कर नहीं कर रहा हूं बल्कि मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य और मेरे माता-पिता के संरक्षण के लिए ऐसा कर रही हूं।’

इसके चलते सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है l भाई- भतीजावाद की बहस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए “नीरजा” की अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह एक फिल्म स्टार की बेटी हैं | उनके पिता ने फिल्म जगत में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत की है | उन्होंने लिखा है, ‘आज फादर्स डे पर मैं एक बात कहना चाहती हूं, हां मैं अपने पिता की बेटी हूं और हां मैं उनकी वजह से यहां हूं और हां मुझे कुछ विशेषाधिकार प्राप्त हूं। यह अपमान नहीं है, मेरे पिता ने बहुत मेहनत की है और यह मेरा कर्म है जहां मैं पैदा हुई हूं और मुझे गर्व है कि मैं उनकी बेटी हूं।’ 

पैंतीस वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपने और अपने पिता के इंस्टाग्राम पेज पर कमेंट सेक्शन की सुविधा को बंद कर दिया है, क्योंकि वह नहीं चाहती हैं कि उनके पिता इन सब चीजें को देखें | उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसकी वजह से उन्हें यह बाते सुननी पड़ें | 

ये भी पढ़े : राखी सावंत का दावा, सपने में आए सुशांत सिंह राजपूत, कहा- “मैं तुम्हारी कोख से जन्म लूंगा”

17 जून को सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘दोस्तों मैं आमतौर पर नफरत और नकारात्मकता से दूर नहीं भागती क्योंकि मुझे उन लोगों पर तरस आती है, जिनके दिलों में इतनी नफरत है, क्योंकि यह उन्हें ज्यादा परेशान करता है। लेकिन यह मेरे दोस्तों और परिवार को ट्रिगर कर रहा है। मैं समझती हूं। वे लोग हैं जो रूढ़िवादी दक्षिणपंथी एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं।