छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में किया गिरफ्तार , जीपीएस लोकेशन के आधार पर आरोपी तक पहुंची पुलिस, एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया मामले का खुलासा 

0
6

रिपोर्टर – सूरज सिन्हा

बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा मे 8 साल की मासुम के साथ हैवानियत की घटना सामने आई थी | बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची का घर के बाहर से ट्रक सवार बदमाशों ने आगवा किया फिर उसके साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया था | इसके बाद नेशनल हाईवे के किनारे छोड कर आरोपी फरार हो गये थे । बेमेतरा के पुलिस टीम ने फिल्मी स्टाइल में जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा |

कहते हैं ना कि आरोपी कितना भी शातिर क्यों ना हो अगर पुलिस चाहे तो उसे पकड़ सकती है | दरअसल यह वाक्य कर दिखाया बेमेतरा पुलिस ने जिन्होंने ट्रक में लगे जीपीएस के सहारे दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ा है | आरोपी ने किसी फिल्मी विलन की तरह 8 साल के मासूम बच्ची को उठाकर बलात्कार कर गांव से दूर छोड़ दिया था | जिसके बाद से आरोपी को पकड़ना पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ था। जहाँ आरोपी को पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट गए थे | वही आरोपी को पकड़ने में पुलिस के 40 लोंगो की 5 टीम लगातार 20 दिनों से मेहनत कर रही थी | जिससे चलते आज सफलता मिली है ।

पूरे मामले का खुलासा करते हुए बेमेतरा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि मामला 2 जून के दरमियानी रात की है, जहाँ बेमेतरा में नेशनल हाइवे के गांव में रोड किनारे नानी के साथ सो रही 8 साल की मासूम बच्ची को अपहरण कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर गांव से 20 किमी दूर सड़क किनारे छोड़ दिया गया था ।

ये भी पढ़े : बैंकों में जमा अपनी रकम को लेकर हो जाये सतर्क, कोरोना की आड़ में अब बड़े साइबर हमले की साजिश, बैंक खातों में लग सकती है सेंध, भारतीय साइबर सिक्योरिटी की नोडल एजेंसी सीईआरटी- इन को बैंक खातों में ऑनलाइन फिशिंग की आशंका, जारी की एडवाइजरी, ‘एनकॉव2019@ जीमेल.कॉम’ जैसी ईमेल आईडी से खासतौर पर सावधान रहने का निर्देश

https://youtu.be/2TWlHWns3Gw

मामले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग और पटेल के द्वारा 40 लोगों की पांच अलग-अलग टीमें बनाई गई | जिसमे मोबाइल टावर डंपकर 50000 नंबरों का विश्लेषण किया गया उसके बाद भी आरोपियों का पता नहीं चलने पर ट्रकों में लगे जीपीएस सिस्टम का सहारा लिया गया । जिसके तहत उस दिन नेशनल हाईवे पर चलने वाले 12000 ट्रकों के जीपीएस सिस्टम खंगाले गए । जांच के दौरान पता चला कि एक ट्रक सीजी 04 एम एल 8356 जो पीड़िता के घर के सामने 20 मिनट तक रोकना दिखाया गया जिसके आधार पर जांच आगे शुरू हुआ । जीपीएस के सहारे आरोपी की तलाश कर उसे जबलपुर से गिरफ्तार किया गया ।आरोपी सूरज प्रजापति मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है । वह बीते 1 सालों से रायपुर में रहकर ट्रक चालक का काम कर रहा था ।