भारत-चीन विवाद को लेकर राहुल गाँधी का सरकार पर हमला, पीएम को बताया ‘सरेंडर मोदी’, बीजेपी ने किया पलटवार ,कहा- कांग्रेस सेना का मनोबल तोड़ती है, राहुल गाँधी को बताया चाइनीज गाँधी, कहा – देश इन्हे मांफ नहीं करेगा

0
6

दिल्ली वेब डेस्क / नरेंद्र मोदी है, सरेंडर मोदी | भारत और चीन के बीच लद्दाख में चल रहे सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं। उन्होंने जापान टाइम्स के एक लेख का हवाला देते हुए दावा किया कि भारत की तुष्टिकरण की नीति चीन को भारत के प्रति आक्रामक रुख अपनाने से रोकने में विफल रही है।

उधर पीएम मोदी पर राहुल की इस टिप्पणी से बीजेपी भी पलटवार में जुटी है | उसने कहा है कि राहुल गाँधी देश का अपमान कर रहे है | बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस देश से मांफी मांगे | मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राहुल गाँधी को चाइनीज गाँधी बताया है | जबकि बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने हमला करते हुए कहा कि गद्दार गाँधी से और क्या उम्मीद की जा सकती है |

राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर आक्रामक हमला करते हुए बीजेपी को एक बार फिर पलटवार का मौका दिया है | हालाँकि राहुल गाँधी ने अपने बयानों में उस लेख का भी उल्लेख किया है, जिसमे कहा गया है, ‘चीन को खुश करने के बावजूद मोदी को भारतीय क्षेत्र में एक और चीनी अतिक्रमण मिला है। क्या यह उनके दृष्टिकोण को बदलने के लिए पर्याप्त होगा?’ लेख में आगे कहा गया है कि नरेंद्र मोदी इस व्यर्थ उम्मीद में हैं कि चीन को खुश करके वह द्विपक्षीय संबंधों को रीसेट कर सकते हैं और पाकिस्तान के साथ चीन के संबंधों को कमजोर कर सकते हैं।

दरअसल राहुल गांधी ने सीमा विवाद और सैनिकों की शहादत के मुद्दे लगातार पर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रुख अपनाया हुआ हैं। वह लगातार सवाल पूछ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सरकार से पूछा था कि हमारे सैनिक सीमा पर निहत्थे क्यों थे। इसका विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब भी दिया था।

ये भी पढ़े : संवेदनशील मुद्दों पर राहुल गांधी के बयान पार्टी के लिए बन रहे बड़ी मुसीबत , कई वरिष्ठ नेता मंथन में जुटे , क्या जनभावना से अनजान कांग्रेस ? सीमा पर  घायल सैनिक  के परिजनों ने राहुल गांधी से किया सवाल , सेना और शहादत पर सियासत कब तक ? 

शनिवार को भी राहुल ने केंद्र सरकार से पूछा था कि हमारे जवान क्यों मारे गए। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ‘प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रमण के बाद भारतीय क्षेत्र को आत्मसमर्पित कर दिया। यदि भूमि चीनी थी तो हमारे सैनिक क्यों मारे गए? वे कहां मारे गए?’ इससे पहले शुक्रवार को भी उन्होंने मोदी सरकार पर हमला किया था। उन्होंने रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक के एक बयान से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया था। राहुल ने ट्वीट कर कहा था, ‘यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है कि गलवां घाटी में चीन का हमला पूर्व नियोजित था। सरकार सो रही थी और समस्या से इनकार किया। हमारे शहीद जवानों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी।’ और अब रविवार को भी राहुल गाँधी ने सरेंडर मोदी का तंज कसकर बीजेपी पर निशाना साधा |