देखिए बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनैतिक दलों को मुँह चिढ़ाता यह वीडियो |

0
11

लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है और द्वितीय चरण का चुनाव आगामी 18 अप्रैल को होना है । ऐसे में पार्टियों में चुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर ऐसी होड़ लगी हुई है कि जिसे देखकर आपको या तो हंसी आ जाएगी या तो आप गुस्से से आग बबूला हो जाएँगे । दरअसल  भैंस पर चुनावी नारे व चुनाव चिन्ह लिखकर वोट मांगा जा रहा है । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उद्देश्य है कि भैंस जहाँ-जहाँ जायेगा पार्टी का प्रचार होगा । सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल । राजनांदगांव लोकसभा के पंडरिया क्षेत्र में किया जा रहा इस तरह का आश्चर्यजनक प्रचार । लोकसभा चुनाव जितने के लिए इससे पहले भी पार्टियों के दिग्गजों द्वारा कभी नन्हे-मुन्नों बच्चों का इस्तेमाल कर पार्टी का चिन्ह लेकर उनकी हेयर स्टाइल चेंज कर दी जाती है तो कभी कलाकार बनकर नवरात्र में भक्तिमय गीतों पर थिरका जाता है,  तो वही बेजुबानों का इस्तेमाल कर पार्टी के लिए वोट माँगा जा रहा है । बहरहाल इस तस्वीर के पीछे कई सन्देश है जिसे आम जनता अपने-अपने नजरिये से देखेगी और आने वाला समय ही बताएगा कि कौन सी पार्टी लोकसभा चुनाव जीतेगी ।

https://youtu.be/XjT1jSjPWuQ