मध्यप्रदेश में बीजेपी विधायक और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, राज्यसभा चुनाव के लिए की थी वोटिंग, बीजेपी को चुनाव में दो वोटों का झटका, कांग्रेस के एक विधायक ने की क्रॉस वोटिंग, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया को और सुमेर सिंह सोलंकी विजयी घोषित, देखे वीडियो 

0
8

रिपोर्टर – मनोज सागर 

भोपाल / मध्यप्रदेश में जावद से बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं | बीजेपी विधायक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं | बीजेपी के इस विधायक ने कल ही राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग की थी | इस दौरान विधानसभा पहुंचे कई विधायक सकते में है | बताया जाता है कि विधायक जी जब विधानसभा में अपना वोट डाल रहे थे, उस दौरान उन्हें सूचना मिली कि उनकी पत्नी बुखार से पीड़ित है | इसके बाद उनकी पत्नी और उन्होंने अपना टेस्ट भोपाल की एक प्राइवेट लैब में करवाया था | इसकी रिपोर्ट शुक्रवार रात साढे दस बजे आई है | रिपोर्ट में दोनों पति -पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए | इस खबर के बाद विधायक जी के संपर्क में आये कई लोग हैरत में है | 

उधर मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीनों सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं | मध्यप्रदेश विधानसभा में 206 विधायकों ने राज्यसभा के लिए तीन उम्मीदवार चुने | बीजेपी को अपनी रणनीति के तहत दो और कांग्रेस को एक सीट मिली है | हालांकि बीजेपी का एक वोट निरस्त हो गया | जबकि एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग कर दी | मतदान के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने इकलौते विधायक को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से पार्टी से निष्काषित कर दिया | दरअसल समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला ने बीजेपी को वोट दिया था |

राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को 2 वोटों का झटका लगा है | सूत्र बता रहे है कि गुना से बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव ने क्रॉस वोटिंग की थी | हालांकि बीजेपी संगठन के सामने गोपीलाल जाटव ने सफाई दी है कि गलती से क्रॉस वोटिंग हुई है | बीजेपी के एक विधायक का वोट निरस्त हो गया है | बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागड़ी का गलत मतदान करने  के कारण वोट निरस्त हो गया है | चुनाव में बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया को 56, सुमेर सिंह सोलंकी को 55 वोट मिले | जबकि कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को 57 और फूलसिंह बरैया को 36 वोट मिले हैं |

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी पीपीई सूट पहनकर विधानसभा में मतदान के लिए पहुंचे थे | वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं | उनका उनका इलाज चल रहा है | जानकारी के मुताबिक करीब 205 विधायकों के वोट देने के बाद आखिर में कुणाल चौधरी ने वोट डाला था | उनके हाथ में सिर्फ मोबाइल था | वोट देने के लिए वह सदन स्थित कक्ष में गए और मतदान किया | 

ये भी पढ़े : कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी बन रहा ‘कबासुरा कुडिनेर, 84 लोगों पर किया गया टेस्ट, हालांकि यह भी साफ किया है कि यह कोरोना महामारी के इलाज की दवा नहीं है, दक्षिण भारत में लाखों लोग अपना रहे है इस जड़ी बूटी के फॉर्मूले को

इस दौरान सदन में मौजूद अन्य लोग उनसे दूरी बनाए हुए थे |शुक्रवार को गुजरात, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की चार-चार राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी | मध्य प्रदेश और राजस्थान की तीन-तीन सीटों, झारखंड की दो सीटों और मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश व मिजोरम की एक-एक सीट के लिए मतदान हुआ | गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में एक-एक सीट पर कड़ा मुकाबला था |

https://youtu.be/ugiephYtxFM