Monday, September 23, 2024
HomeNationalअजीबों गरीब घटना : 90 वर्षीय पिता बेटे को दूल्हा बने देखना...

अजीबों गरीब घटना : 90 वर्षीय पिता बेटे को दूल्हा बने देखना चाहता था, पिता के सम्मान और खुशी के खातिर बेटे ने किसी लड़की से नहीं बल्कि लकड़ी से रचाई शादी, पढ़े दिलचस्प खबर

प्रयागराज वेब डेस्क / लड़की के साथ लड़के की शादी तो सदियों से होती आ रही है लेकिन प्रयागराज में एक युवक ने अपने पिता का मान सम्मान रखने के लिए अजीबोगरीब शादी की | उसने लकड़ी के पुतले के साथ शादी सभी रस्म और रिवाजों के साथ की | इलाके में यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है | प्रयागराज में घूरपुर थाना क्षेत्र के मनकवार गांव के 90 साल के बुजुर्ग शिव मोहन के 9 बेटे हैं | सबसे छोटे बेटे पंचराज की शादी नहीं हुई थी, बाकी सभी भाइयों की शादी हो चुकी है और उनके बच्चे भी हैं |

कुछ कारणों से पंचराज की शादी नहीं हो पा रही थी | काफी उम्र के हो चुके पंचराज के पिता शिव मोहन की इच्छा थी कि उसके जीते जी पंचराज की भी शादी हो जाए | इसके लिए परिवार सहित रिश्तेदारों ने भी पंचराज की शादी के लिए प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई | उन्होंने पुरोहितों से राय लेकर छोटे बेटे पंचराज की शादी कराने का संकल्प लिया | 

इस शादी से पंचराज ने पहले मना किया लेकिन बूढ़े पिता का मान रखने के लिए पुतले से शादी करने के लिए राजी हो गया | पिता ने पुरोहितों से शादी का मुहूर्त निकलवाया तो सारी रस्मों के साथ शादी हुई | सुबह से ही शादी की पूरी रस्में शुरू हुईं और शाम तक पंचराज की शादी पुतले के साथ हो गई | इस अवसर पर लॉकडाउन का पालन करते हुए बाराती भी पहुंचे | बारातियों को भोज भी कराया गया | 

ये भी पढ़े : सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी मामले में पुलिस ने उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से 10 घंटों तक की पूछताछ, एक्ट्रेस ने पुलिस के सामने किए कई अहम खुलासे

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img