राजनांदगांव जिले में खेतों में लगे ट्रांसफार्मर से तांबे की क्वाइल और एलमुनियम के तार चोरी करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
10

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में लगातार खेतों में लगे ट्रांसफार्मर के ताम्बे की क्वाईल और एलमुनियमं तार चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिले के खैरागढ़, घुमका और छुईखदान क्षेत्र में पुलिस को लगातार रिपोर्ट मिल रही थी कि इस क्षेत्र के खेतों में लगे छोटे ट्रांसफार्मर के कॉपर क्वाईल की चोरी हो रही हैं।  

सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर क्षेत्रों में आरोपियों की पतासाजी के लिए तैनात किया। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार कुछ संदिग्ध लोग रेकी के लिए घूम रहे हैं। वहीं रात में यही लोग एक मालवाहक में भी घूमते हैं। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर संदेही उत्तर प्रदेश के करवी जिला निवासी संतराम साहू, रायपुर निवासी खिलेश्वर टंडन, शत्रुहन देवांगन, सतीश सोनी और बिजराभठा महासमुंद जिला निवासी देवराम चैहान को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह ट्रांसफार्मर से तांबे और एलमुनियम के तार चोरी कर उसे कबाड़ी व बर्तन दुकान में बेचते थे।

https://youtu.be/-Udh65gycfc

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से लगभग 16 हजार रूपये कीमत की 40 किलो तांबा तार, लगभग 15 हजार कीमत की एलमुनियम तार , घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक्टिवा वाहन और मालवाहक जप्त किया गया है। जिसकी कुल कीमत लगभग 5 लाख 41 हजार रूपये आंकी गई है। वहीं आरोपियों के पकड़ में आने से खैरागढ़ थाने के 6 प्रकरण, छुईखदान थाने के 10 प्रकरण और घूमका थाने के पांच प्रकरण सहित कुल 21 मामलों को सुलझाने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।