छत्तीसगढ़ में इंसानों और हाथियों के बीच संघर्ष जोरों पर, मात्र दो हफ्ते में आधा दर्जन हाथियों की मौत, वन्य जीव प्रेमियों और पर्यावरणविदों ने जताई चिंता

0
10

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ में हाथियों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो हफ्ते में आधा दर्जन हाथियों की मौत हो गई है | जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ डिवीजन की छाल रेंज में, बेहरमार में एक मरा हुआ हाथी मिला है। संभावना जताई जा रही है कि यह मृत हाथी गणेश नाम का हिंसक हाथी है। वह पिछले दो साल में करीब 18 लोगों को कोरबा व रायगढ़ में मौत के घाट उतार चुका था।

मृतक हाथी को लेकर धरमजयगढ़ डीएफओ ने न्यूज़ टुडे को बताया कि हाथी की मौत किन कारणों से हुई, इसका पता पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा | प्रारंभिक जांच में उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। मृतक हाथी हिंसक गणेश ही है या नहीं अभी ये भी बताना जल्दबाजी होगी। फिलहाल टीम मौके पर जांच कर रही है। हाथी का कॉलर आईडी गिर गया था। वन विभाग की टीम उसे फिर से ट्रेंकुलाइज कर रेडियो कॉलर आईडी पहनाने के लिए तलाश रही थी, लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था।

ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि मृत मिला हाथी संभवतः गणेश है। उसके गले से कुछ महीने पहले ही से रेडियो कॉलर आईडी गिर गया था। फिर से गणेश का पता लगाने की वन विभाग ने तमाम कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।