मुंबई वेब डेस्क / फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या वाले मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है | पुलिस ने गुरुवार को सुशांत की दोस्त और कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया है | बताया जा रहा है कि एक्टर और सुशांत की दोस्त रिया बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंच चुकी है | पुलिस की अब तक की जांच और सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अब तक मौत की वजह आत्महत्या ही पाई गई है लेकिन तमाम तरह के आरोपों और खुलासों के बाद मामले के हर पहलू पर गौर किया जा रहा है |
बताया ये भी जा रहा है कि सुशांत पिछले 6 महीने से भारी डिप्रेशन में थे | संभव है कि पुलिस इस डिप्रेशन की वजह को लेकर भी उनके दोस्तों से पूछताछ करे | इससे पहले बुधवार को पुलिस ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को बांद्रा पुलिस स्टेशन में बुलाया था। यहां उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ हुई।
घर पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने पुलिस को बताया है कि सुशांत ने मौत से तीन दिन पहले उनके साथ काम करने वालों की फाइनल पेमेंट कर दी थी। साथ ही उन्होंने अपने कुछ उधार भी क्लियर कर दिए थे। उन्होंने नौकरों से कहा था कि वे अब आगे उन्हें पैसे नहीं दे पाएंगे। यह सुनकर वे थोड़ा निराश भी हुए थे।
डीसीपी अभिषेक त्रिमूखे के मुताबिक, इस मामले में अब तक 10 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। सुशांत की फ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बुधवार को समन दिया गया था। सूत्रों की मानें तो अभी तक की जांच में इंडस्ट्री की गुटबाजी को लेकर सुशांत के किसी करीबी ने कोई बयान नहीं दिया है। वहीं, सुशांत के घर की छानबीन से पता चला है कि उन्हें पढ़ने का बेहद शौक था। खासकर फिजिक्स में ज्यादा दिलचस्पी थी।
उनके घरों से 5 डायरी मिली हैं। इसमें वह किताबों में पढ़े गए महत्वपूर्ण कोट को लिखा करते थे।सुशांत के घर की छानबीन के दौरान पुलिस को कुछ ऐसे कागजात भी मिले हैं जिससे पता चलता है कि उन्होंने नागालैंड सरकार के सीएम फंड राहत कोष में करीब डेढ़ करोड़ की मदद की थी। नागालैंड सरकार की तरफ से उनको जो थैंक यू लेटर भेजा गया था, उससे इस बात की पुष्टि होती है कि वह समाजसेवा में भी सक्रिय थे।
ये भी पढ़े : सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में करण जौहर, सलमान सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, कंगना रनौत को बनाया गया गवाह
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी | मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है | इसके बाद से पुलिस लगातार एक्टर के करीबियों के बयान दर्ज कर रही है |पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है | उनके फोन डिटेल्स को भी चेक किया जा रहा है | पुलिस उनके बैंक डिटेल्स को भी तलाश रही है |