Friday, September 20, 2024
HomeNationalभारत में जहरीले सैनिटाइजर और ऑनलाइन भुगतान धोखाधड़ी को लेकर सीबीआई ने...

भारत में जहरीले सैनिटाइजर और ऑनलाइन भुगतान धोखाधड़ी को लेकर सीबीआई ने जारी किया अलर्ट , आम नागरिक बरते सावधानी , इस तरह से करे अपनी जान-माल की सुरक्षा 

दिल्ली वेब डेस्क / केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की पुलिस को बेहद जहरीले पदार्थ से बने सैनिटाइजर की आपूर्ति करने वाले गिरोह के बारे में अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट इंटरपोल से मिले इनपुट के आधार पर सीबीआई ने भेजा है। जानकारी के अनुसार देश के कई राज्यों में सक्रीय यह गिरोह मिथेनॉल से सैनिटाइजर बना रहा है, जो कि बेहद जहरीला होता है। इसके अलावा सीबीआई ने ऑनलाइन पेमेंट धोखाधड़ी के मामलों को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। 

अधिकारियों ने कहा कि सूचना मिलते ही सीबीआई ने तुरंत इस गिरोह को धर दबोचने की तैयारी भी की है | यही नहीं पुलिस अधिकारियों को भी सतर्क किया जा रहा है | ताकि इस गिरोह के कारनामों पर रोक लगाई जा सके | सीबीआई के मुताबिक यह गिरोह रातोंरात पैसा कमाने के लिए लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है | सूत्रों ने बताया कि कुछ अपराधी तत्व पीपीई किट और कोविड-19 से जुड़े उपकरणों के निर्माता के प्रतिनिधि बनकर अस्पतालों और स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क साध रहे है | 

मौके का फायदा उठाते हुए यह गिरोह अधिकारियों और अस्पतालों से ऑनलाइन अग्रिम भुगतान हासिल कर लेते हैं | लेकिन पैसे लेने के बाद वे सामान की आपर्ति नहीं करते हैं। अधिकारियों ने बताया कि इंटरपोल ने जानकारी दी है कि मिथेनॉल का इस्तेमाल कर फर्जी हैंड सैनिटाइजर बनाया जा रहा है। मिथेनॉल काफी विषैला पदार्थ होता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान जहरीले हैंड सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बारे में दूसरे देशों से भी सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। एक अधिकारी ने बताया, ‘मिथेनॉल काफी विषैला हो सकता है और इंसानों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।’ 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img