बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी मोहन मंडावी ने अज्ञात लोगो के खिलाफ छवि ख़राब करने की दर्ज कराई शिकायत |

0
9

छत्तीसगढ़ कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल मंडावी ने निर्वाचन आयोग और पुलिस अधीक्षक के समक्ष उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है ।दरअसल मोहन मांडवी ने पुलिस अधीक्षक कांकेर को लिखित शिकायत में कहा कि अज्ञात लोगों द्वारा वाट्सप में विभिन्न प्रकार के मैसेज वायरल कर मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है | उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा, कि इस तरह के झूठे भ्रामक प्रचार की वजह से उन्हें आदिवासी समाज से भी बहिष्कार किया गया है । उन्होंने आदिवासी एक्ट के तहत इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की और साथ ही उन्होंने परिवार को जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है ।


गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार कांकेर लोकसभा सीट से विक्रम उसेंडी की टिकट काटते हुए मोहन मंडावी को अपना प्रत्याशी बनाया है । मंडावी कांकेर क्षेत्र में भाजपा के सक्रिय नेता हैं । आजादी के बाद से कभी कांग्रेस का गढ़ रहे कांकेर में 1998 से लगातार कमल खिल रहा है । 1967 में हुए परिसीमन में कांकेर लोकसभा क्षेत्र वजूद में आया । उससे पहले हुए तीन चुनावों में यह दुर्ग व बस्तर का हिस्सा हुआ करता था । इसके बाद हुए 13 चुनावों में यहां कांग्रेस का 6 बार कब्जा रहा । फिलहाल यहां से भाजपा के विक्रम उसेंडी मौजूदा सांसद हैं और उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है ।