पाकिस्तान में इस्लामाबाद से भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी लापता, गाड़ी सहित गायब, आईएसआई के द्वारा अपहरण का अंदेशा, भारत ने जताया कड़ा विरोद

0
6

दिल्ली वेब डेस्क / पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से दो भारतीय अधिकारियों के लापता होने की खबर है | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई ने इनका अपहरण किया है | बताया जा रहा है कि कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई के अंदेशे के चलते पाकिस्तान में हड़कंप मचा है |

इस बीच भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी के पिछले कई घंटों से लापता होने के चलते शक गहरा गया है कि पाकिस्तानी सेना इस अपहरण के पीछे है | फ़िलहाल गायब अधिकारी की तलाश की जा रही है | इसके साथ ही भारत ने इस मामले को पाकिस्तान के जिम्मेदार अधिकारियों के सामने उठाया है |

ये भी पढ़े : आज होगा फिल्म कलाकार सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार, परिजन पहुंचे मुंबई, बॉलीवुड के कलाकारों का आत्महत्या से करीबी नाता, सुशांत की तर्ज पर कई फ़िल्मी सितारे पहले से करते आ रहे है आत्महत्या, इन फ़िल्मी सितारों की ख़ुदकुशी और मौत से बॉलीवुड और फैंस शॉक्ड

बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ के दो ड्राइवर ड्यूटी पर बाहर गए थे, लेकिन वह अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचे हैं. आशंका जताई जा रही है कि कहीं उनका अपहरण तो नहीं कर लिया गया. ड्राइवर की तलाश की जा रही है. साथ ही पाकिस्तान सरकार को गुमशुदगी के बारे में बता दिया गया है.

इस घटना से पहले खबर आई थी कि इस्लामाबाद में भारत के एक राजनयिक को डराने की कोशिश गई थी. आईएसआई एजेंट ने भारतीय राजनयिक का पीछा किया था | उनकी जासूसी की जा रही थी | इस मामले को लेकर भारत ने कड़ा विरोध जताया था |

ये भी पढ़े : सावन के झूले पड़े, भगवान भोलेनाथ का प्रिय सावन का महीना 6 जुलाई से शुरू, इस बार अदभुत संयोग के साथ सावन की शुरुआत, और भी बहुत कुछ, जाने इस खबर में

इस्लामाबाद में तैनात शीर्ष भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के जरिए परेशान किए जाने का मामला सुर्ख़ियों में रहा | बताया जाता है कि गौरव अहलूवालिया को डराने की कोशिश भी की जा रही थी | एक बाइक सवार गौरव अहलूवालिया की गाड़ी का पीछा करते हुए दिखाई दिया था | इस घटना का वीडियो भी देश विदेश में काफी वायरल हुआ था |