मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम बदला , “छोटा आदमी Bhupesh Baghel” |

0
12

रमन सिंह के द्वारा दिए गए इतना छोटा आदमी वाले बयान ने तुल पकड़ ली है । इस मामले में खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर अकाउंट में नाम के आगे “छोटा आदमी Bhupesh Baghel”  लिख कर रमन सिंह का विरोध कर कांग्रेस ने एकजुटता दिखाई । इसी “छोटा आदमी” के कैंपेन को लेकर लोकसभा चुनाव में मुद्दों को भुनाएंगे |  तो क्या अब बीजेपी के नेताओं की तरह ही कांग्रेस के नेता भी अपने नाम के आगे “छोटा आदमी” शब्द लिखेंगे |  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा  अगर किसानों को लाभ पहुंचाना, आदिवासियों को न्याय दिलाना छोटे मन की छोटी हरकत है, तो मुझे अपना छोटापन मंज़ूर है |  मैं सौ बार छोटा होकर ग़रीबों, मज़दूरों, किसानों और आदिवासियों के पक्ष में खड़ा होकर छोटा होना पसंद करुंगा |

बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द लिखे जाने के बाद बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ताओ ने अपने नाम के आगे “चौकीदार “शब्द लिखे थे |  दरअसल कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल से ‘देखो आइऩा मोदी जी’ का वीडियो को लोगों के साथ शेयर किया है | इसके बाद से प्रतिक्रिया आने का दौर जारी है | पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस के वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि इतना छोटा आदमी छोटे मन से छोटी-छोटी हरकतें करता है | मजाक का पात्र बनेगा | इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पिछले कई दफा भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें छोटी सोच, छोटा दिल वाला बता चुके हैं । कल जब “आईना देखो मोदी जी” का वीडियो जारी किया, तो उस दौरान भी रमन सिंह ने भूपेश बघेल को छोटी सोच और छोटे दिल वाला नेता बता दिया था।