पीएम मोदी ने मंत्रियों संग की कोरोना पर देश के हालातों की समीक्षा, अफसरों को दिए निर्देश- राज्यों से बात कर तैयार करें इमरजेंसी प्लान

0
5

नई दिल्ली वेब डेस्क / देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। लॉकडाउन में ढील के बाद से देश में रोजाना करीब दस हजार नए मामले दर्ज हो रहे हैं। यही कारण है कि इस वक्त संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख से अधिक हो चुकी है। इस स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की और इस दौरान भारत में कोरोना की स्थिति और उसकी रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की। बैठक में राष्ट्रीय स्तर की मौजूदा स्थिति और महामारी के संदर्भ में तैयारी के बारे में चर्चा की गई। बैठक में गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव, आईसीएमआर महानिदेशक और अन्य संबंधित समूहों के संबंधित दल शामिल थे।

पीएम मोदी ने उन राज्यों और क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया, जहां कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है | इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले दो महीनों की तैयारी की समीक्षा की | साथ ही पीएम मोदी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों को राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के परामर्श से इमरजेंसी प्लान बनाने का निर्देश दिया है | इसके साथ ही पीएम मोदी ने मानसून की शुरुआत के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय को तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए कहा है | 

गौरतलब है कि देश में महज 10 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो लाख से बढ़कर तीन लाख के पार हो गए हैं | एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,08,993 हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई |