छत्तीसगढ़ के इस जिले में देर रात 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, सभी प्रवासी मजदूर , प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 905 हुई  

0
8

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा / छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रह है | कोरबा जिले में बुधवार देर रात 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमित सभी मरीज प्रवासी मजदूर हैं।वहीं जशपुर में भी एक मरीज मिला है। जिला कलेक्टर ने नए मामलों की पुष्टि कर दी है। जिला प्रशासन के मुताबिक क़ुदमुरा के क्वाँरेटाईन सेंटर में 10 और जरवे के क्वाँरेटाईन सेंटर में 17 प्रवासी श्रमिक में कोरोना की पुष्टि हुई है। ये सभी महाराष्ट्र, जम्मू, ओड़िशा, और उत्तरप्रदेश से कोरबा लौटे थे।  कोरबा जिले में अब तक कुल 154 मरीज मिल चुके हैं। 

राज्य में कल देर रात्रि 97 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है | कुल पॉजेटिव मरीजों की संख्या 1321पहुंच गयी है, वहीं राज्य में एक्टिव केस 905 हो गए है | जबकि 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है |