रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन को दुखद समाचार बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. रेणु जोगी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके और आपके पूरे परिवार के साथ हैं.
पीएम मोदी ने पत्र में कहा कि अजीत जोगी ने एक प्रशासनिक अधिकारी से लेकर एक राजनेता के रूप में अपने दायित्वों को परी निष्ठा, कर्मठता और समर्पण के साथ निभाया. सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी जोगी सार्वजनिक जीवन में अथक परिश्रम और सेवाभाव के लिए जाने जाते थे. वह हमेशा गरीबों और वंचितों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहे.
अजीत जोगी सशरीर आज इस संसार में नहीं हैं, मगर उनसे मिले संस्कार व जीवन मूल्य सदैव परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार और उनके शुभचिंतकों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति दें.