Saturday, September 21, 2024
HomeNationalभारी बारिश के बावजूद गैस के कुएं में लगी आग, 2 किमी...

भारी बारिश के बावजूद गैस के कुएं में लगी आग, 2 किमी दूर से दिख रहीं आग की लपटें, असम में बाढ़ की त्रासदी के साथ आग का तांडव

तिनसुकिया वेब डेस्क / असम के कई जिलों में बाढ़ ने तबाही मचा दी है | इस बीच तिनसुकिया जिले में बघजान स्थित ऑयल इंडिया लिमिटेड के एक गैस के कुएं में आग लगने की खबर है | मौके पर नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स की टीम पहुंची है | आग बुझाने का काम जोरो पर जारी है | बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से इस कुएं से गैस बाहर निकल रही थी | इसे रोकने का कोई प्रयास नहीं किया गया | नतीजतन मंगलवार को अचानक इसमें आग लग गई | लोगों के मुताबिक आग के लपटें दो किलोमीटर दूर से भी देखी जा रही हैं | फ़िलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है | 

एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर आग बुझाने के काम में जुटी है | स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने की कवायत शुरू कर दी है | बताया जाता है कि पिछले 14 दिन से कुएं से गैस का रिसाव हो रहा था | इस रिसाव को रोकने सिंगापुर से भी एक्सपर्ट बुलाए गए थे | सिंगापुर की कंपनी अलर्ट डिजास्टर कंट्रोल के तीन एक्सपर्ट घटनास्थल पर मौजूद हैं |

ये भी पढ़े : रायपुर में कांग्रेसी पार्षद का हाथ गांजा तस्करों के साथ, डेढ़ करोड़ के गांजे के साथ गिरफ्तार, गांजा तस्करी के सुनियोजित रैकेट में शामिल रहा कांग्रेसी पार्षद, ट्रक और डम्पर समेत कई वाहनों से गांजा तस्करी, पार्टी से बाहर करने की कार्रवाई

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है | उधर आग बुझाने के लिए दकमल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं | आग लगने की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है | असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस घटना के बारे में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को जानकारी दी है | मुख्यमंत्री ने गैस कुएं के आसपास फायर और इमरजेंसी सेवाएं लगाने का निर्देश दिया है | आग फैलने से रोकने और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सेना को भी अलर्ट किया गया है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img