रायपुर में कांग्रेसी पार्षद का हाथ गांजा तस्करों के साथ, डेढ़ करोड़ के गांजे के साथ गिरफ्तार, गांजा तस्करी के सुनियोजित रैकेट में शामिल रहा कांग्रेसी पार्षद, ट्रक और डम्पर समेत कई वाहनों से गांजा तस्करी, पार्टी से बाहर करने की कार्रवाई

0
7

रायपुर /  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर  के एक कांग्रेसी पार्षद को गांजा तस्करी में गिरफ्तार किया गया है | बताया जाता है कि उत्तरप्रदेश पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ के गांजे के साथ इस पार्षद को रंगेहाथ पकड़ा है | यह पार्षद राजधानी रायपुर के बिरगांव नगर निगम के वार्ड क्रमांक 21 में निवासरत है | इसी वार्ड से वो कांग्रेस की टिकट पर पार्षद का चुनाव जीता था |पार्षद संजय कुमार को उत्तर प्रदेश के झांसी के मऊरानीपुर में गांजा तस्करी करते रंगे हाथों धर दबोचा है ।

उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, लखनऊ की संयुक्त टीम ने इन दिनों गांजा तस्करों पर शिकंजा कसा है | इसी कड़ी में उड़ीसा के संबलपुर से रायपुर के रास्ते डंपर व ट्रक में गांजा लादकर झांसी ले जाया जा रहा था | रास्ते में पुलिस ने दबिश दी | ट्रक से 10 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। मौके पर कांग्रेस का यह पार्षद माल के साथ गिरफ्तार किया गया है | 

एसटीएफ के मुताबिक गांजा तस्करी में इस पार्षद के अलावा अन्य तस्कर भी धरे गए है | इसमें उड़ीसा निवासी शंकर बारी उर्फ विक्रम, छत्तीसगढ़ रायपुर बीरगांव के कांग्रेसी पार्षद संजय कुमार सिंह, देवरिया निवासी छोटेलाल व बिहार निवासी विनोद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि झांसी के मऊरानीपुर निवासी गौरव गेस्ट हाउस के मालिक राजेंद्र सर्राफ उर्फ राजू के लिए गांजे की खेप भेजी गई थी | 

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश के बालाघाट में फिर नक्सली आतंक , मुखबिरी के शक में युवक को मारी गोली, लाश पर फेका पत्र , पुलिस के लिये मुखबिरी का यही अंजाम ? 

बताया जाता है कि तस्कर ओड़िशा से लगभग 10 हजार रुपये प्रति किलो गांजा खरीदकर उसे कई राज्यों में 20 से 30 हजार रुपये प्रति किलो में उपलब्ध कराते है | उधर गांजा तस्करी में गिरफ्तार पार्षद को कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है |