मध्यप्रदेश के बालाघाट में फिर नक्सली आतंक , मुखबिरी के शक में युवक को मारी गोली, लाश पर फेका पत्र , पुलिस के लिये मुखबिरी का यही अंजाम ? 

0
12

बालाघाट / मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमण के बीच नक्सली वारदात सामने आई है | यहां तहसील मुख्यालय लांजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर पूजारीटोला गांव में नक्सलवादियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी | मृतक का नाम सोनू पिता चैतू टेकाम बताया जा रहा है | इस युवक का शव गांव की सड़क में पड़ा मिला |

एक चेतवानी भरा पत्र भी इस शव के करीब पाया गया | इसमें लिखा गया है कि पुलिस के लिये मुखबिरी करने वालों का यही अंजाम होगा। पिछले दिनों पुलिस और नक्सलियों के बीच पुजारीटोला के जंगल में एक मुठभेड हुई थी | इस मुठभेड़ में पुलिस की घेराबंदी से नक्सलियों की जान जोखिम में पड़ गई थी | नक्सलियों को शक था कि सोनू ने उनकी मुखबिरी की है | अंदेशा है कि इस शक के चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना से दो दिन पूर्व नक्सलवादियों ने सोनू को अगवा कर लिया था | पुलिस ने पोस्मार्टम के बाद सोनू का शव उसके परिजनों को सौप दिया है |