जानिए राजधानी रायपुर के किन किन प्रमुख इलाको को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया

0
8

निशांत चौधरी 

रायपुर – छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है | राजधानी रायपुर में भी अब दर्जनों मरीज सामने आ रहे है | भारत सरकार , सवास्थ्य एवं  परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जिस भी इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज मिलेंगे उसे कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा  | पूरे इलाके में नियमो का सख्ती से पालन करवाया जाएगा  | यहां लोगों को सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी और अति आवश्यक कार्य के लिए लिए ही घरो से बाहर जाने की अनुमति होगी | इसके अलावा आसपास के स्थानों को भी चारो तरफ से सील कर दिया जा रहा है | आवागमन के लिए सिर्फ एक ही रास्ता बनाया गया है | इसके अलावा अन्य रास्तों में बेरिकेट्स लगा दिया गया है | ताकि बेवजह लोग इधर से उधर ना जा सके | इस दौरान अगर कोई व्यक्ति नियमो का उलंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त करवाई भी की करेगी | राजधानी रायपुर समेत इससे सटे जिन इलाकों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है , उन इलाकों को कन्टेंटमेंट जोन घोषित कर पुलिस द्वारा नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है | बहरहाल बढ़ते मामले से लोगों की चिंता बढ़ गई है | इसलिए सुरक्षित रहने के लिए अपने घरों में रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे और मेडिकल गाइडलाइन का अनुसरण भी करे |     

सांकेतिक तस्वीर 

ये भी पढ़े : राजधानी रायपुर के 22 इलाके सील, 75 हजार लोग घरों में बंद, इमरजेंसी को छोड़कर किसी तरह के आने-जाने पर बैन, बिरगांव आज से संपूर्ण लॉकडाउन

जानिए रायपुर के कौन कौन से प्रमुख इलाके बने कन्टेनमेंट जोन  :-


1- कबीर नगर के सिद्धि विनायक चौक , बड़ा गार्डन के पास । 

2- कुकुरबेडा , सरस्वती नगर , डुमर तालाब आमानका ,साइंस कॉलेज हॉस्टल रोड।  

3- चंगोराभाटा के कहना प्रोविजन स्टोर, पार्षद निवास छगन चौबे, काली मंदिर भो ज्वेलर्स दुकान।

4- फाफाडीह में कुम्हार पारा के दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर के पास, योगेश किराना स्टोर, साई सुतार भवन के पास, सुलभ सौचालय के पास ,पंजाबी बड़ा के पास। 

5- देवेंद्र नगर के वासुदेव भवन / पवन निवास / मोहन भट्टर का मकान  ,प्रीतम विला ,डॉ. प्रदीप जैन का मकान , शहंशाह किराना एवं ऑटोबैक अस्पताल। 

6- रावांभाठा बीरगांव के बड़ा, तालाब रोड ,मेरल पार्क रोड कच्ची सड़क, सेंदरी तालाब मदरसा रोड , सुकवारी बाजार स्थल   | 

7- गुढ़ियारी के प्रगति नगर में मारुती जिम के पास , प्रीतम नगर नाला , संतोष किराना स्टोर के पास , छोटा अशोक नगर के पास , अजय सैलून तिराहा। 

8- न्यू राजेन्द्र नगर में कैनाल रोड प्रवेश द्वार  , आम्रपाली गेट , आयशा मस्जिद की रोड।

9- देवपुरी में हिमालियन हाईट्रस के फसे २ के मेन गेट और सोसाइटी के मेन गेट नंबर 1 और 2 | 

10- रामसागरपारा में दिनेश खंडेलवाल का मकान , राजेन्द्र शर्मा का मकान ,गुरुकृपा टेंट हाउस के सामने शनि मंदिर वाली गली |