दिल्ली वेब डेस्क / केंद्र सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक केएस धतवालिया कोरोना संक्रमित पाए गए है। उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है | इसके बाद धतवालिया को एम्स में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनके संक्रमण की चपेट में आने के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। पीआईबी के प्रधान महानिदेशक के संक्रमित पाए जाने से नितिन गडकरी समेत केंद्र सरकार के कई मंत्रियों पर भी क्वारंटीन होने का खतरा मंडरा गया है। कई मंत्री सरकार की योजनाओं और ब्रीफिंग को लेकर उनके संपर्क में आये थे |
दरअसल धतवालिया पीआईबी के मुखिया होने के कारण केंद्र सरकार के प्रधान प्रवक्ता भी हैं। इस हैसियत से उन्होंने सोमवार और बुधवार को आयोजित पीसी में नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रकाश जावडेकर के साथ मंच शेयर किए थे। दोनों ही मौकों पर वे कैबिनेट बैठक के बाद निर्णयों की जानकारी मीडिया को देने के लिए आयोजित कांफ्रेंस में इन मंत्रियों के साथ मंच पर मौजूद थे।
हालांकि रविवार देर रात तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी थी कि दोनों मंत्रियों को भी क्वारंटीन होने के निर्देश दिए गए हैं या नहीं। न ही इस बात की जानकारी मिली थी कि उनके भी कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं या नहीं। इसके अलावा नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित इन प्रेस कांफ्रेंसों में कई पत्रकार भी उपस्थित रहे थे | लेकिन उनके स्टेज से दूर बैठे होने के कारण संक्रमित होने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है। फिर भी कुछ पत्रकारों के क्वारेंटाइन होने की खबर है |
ये भी पढ़े : जल्द घोषित किए जाएंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं,12वीं के नतीजे, मूल्यांकन का काम पूरा, जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी हो सकते है परिणाम
उधर यह भी बताया जा रहा है कि इस घटना से पूर्व कुछ टीवी चैंनलों और वेब मीडिया के दर्जन भर से ज्यादा पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए है | इनका इलाज सफदरजंग और LNJP अस्पताल में चल रहा है | ये पत्रकार दो हफ्ते से लगातार फील्ड रिपोर्टिंग में जुटे थे | पीड़ितों में तीन महिला पत्रकार और उनके परिजन भी शामिल है |