‘कैदी लालू बजा रहा थाली, जनता बजाओ ताली’, लालू की तस्वीर पर लिखा गया तंज, बिहार में पोस्टर वार, सकते में आरजेडी 

0
11

पटना वेब डेस्क / ‘कैदी लालू बजा रहा थाली, जनता बजाओ ताली’, लालू की तस्वीर पर लिखा गया तंज , इन दिनों बिहार में खूब सुर्खियां बटोर रहा है | इसे सौ सुनार की, एक लुहार की बताया जा रहा है | दरअसल विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही बिहार में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है। राजधानी पटना में कई नेताओं के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इनमे लालू प्रसाद यादव का एक पोस्टर चर्चा में है | 

पटना के डाक बंगला चौराहे और आयकर विभाग रोड पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लेते हुए होर्डिंग लगाए गए हैंं। 

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के फोटो वाला यह पोस्टर आरजेडी को मुँह चिड़ा रहा है | एक पोस्टर डाक बंगला चौराहे पर लगाया गया है, तो वहीं दूसरे पोस्टर को आयकर विभाग रोड पर लगाया गया है। पोस्टर पर लिखा गया है, ‘कैदी बजा रहा थाली, जनता बजाओ ताली।’

सत्ताधारी दल लोगो को याद दिला रहा है कि लालू के मुख्यमंत्री रहने के दौरान पशुपालन विभाग में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का चारा घोटाला किया गया था। इस घोटाले से जुड़े चार मामलों में कोषागार से फर्जी धन निकासी के आरोप में लालू रांची जेल में सजा काट रहे है |  

ये भी पढ़े : खुदकुशी करने वाले शख्स के अरमानो पर फिरा पानी, पटरी पर लेटे युवक की जान बचाने के लिए ड्राइवर ने बड़ी मुश्किल से रोकी ट्रेन, फिर कूद पड़ा पटरी पर, जान देने पर उतारू युवक को कब्जे में लेकर सौपा पुलिस को

हालांकि इस मामले में चाईबासा और देवघर के एक-एक मामले में लालू को जमानत मिल चुकी है। जबकि उन पर दोरांदा कोषागार से जुड़े पांचवें मामले में रांची की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई जारी है। दिसंबर, 2017 से वे रांची जेल में बंद है | हालांकि लालू का फिलहाल रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।