हैदराबाद वेब डेस्क / एक युवक अपनी जान देने के लिए रेल की पटरी पर लेट गया | लेकिन उसके अरमानो पर उस समय पानी फिर गया जब तेज रफ्तार ट्रेन उसके करीब आकर रुक गई | इसके बाद इंजन से कूदकर ड्राइवर ने उस युवक को अपने कब्जे में लिया | ड्राइवर को शक था कि ट्रेन की रफ्तार पकडते ही यह शख्स दुबारा अपनी जान दे सकता है | लिहाजा उसने उसे काफी देर तक जकड कर रखा | उसे समझाया बुझाया | बताया जाता है कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में एक रेलवे चालक ने खुदकुशी करने जा रहे इस युवक की जान अपनी सूझबूझ और तत्परता से बचा ली. ट्रेन के चालक ने समय पर इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल किया और युवक पटरी के नीचे आते-आते बच गया |
ये घटना विजयनगरम के कोरुकोंडा की बताई जा रही है | यहां गुड्स ट्रेन का एक चालक कुछ खाली बोगियों को लेकर विशाखापत्तनम से विजयनगरम की ओर जा रहा था | ट्रेन के रफ़्तार पकडते ही उसने कुछ दूर से देखा कि एक युवक पटरी पर लेटा हुआ है | इस दौरान ट्रेन और पटरी पर लेटे युवक के बीच निश्चित दूरी ड्राइवर ने आंक ली |
ट्रेन ड्राइवर ने लगातार हॉर्न बजाकर युवक को आगाह करने की कोशिश की | लेकिन जान देने पर आमादा इस युवक पर इसका कोई असर नहीं हुआ | ड्राइवर ने सूझ बुझ का परिचय देते हुए कोई विकल्प न देखकर बिना कोई वक्त गंवाए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया | इमरजेंसी ब्रेक की वजह से ट्रेन की रफ्तार में कमी आई , ट्रेन घिसटते-घिसटते पटरी पर लेटे युवक से कुछ कदम पहले रुक गई | इधर ट्रेन रुकते ही ड्राइवर इंजन से कूद गया और उसने युवक को अपने कब्जे में लिया |
ये भी पढ़े : गुजरात में खतरे के निशान पर कांग्रेस, आठ विधायकों ने दिये इस्तीफे, बचे कूचे 65 विधायक को होटल में रखा गया सुरक्षित, लेकिन अब यहां भी सेंधमारी का खतरा, राज्यसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस की नैया डगमगाई, बीजेपी ने कांग्रेस का आंतरिक मामला बताकर कहा कि अब कोई विधायक कांग्रेस के साथ नहीं रहना चाहता
इसके बाद लोको ड्राइवर ने घटना की सूचना नजदीकी स्टेशन मास्टर को दी | इस युवक को उनके हवाले कर दिया गया | स्टेशन मास्टर ने आत्महत्या की मंशा से पटरी पर लेटे युवक से बात की और उसे समझाया | स्थानीय पुलिस के जरिये रेल अधिकारियों ने युवक को उसके परिवार को सौंप दिया है |