Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ के कोरबा में फिर फूटा कोरोना बम , एक ही दिन में...

छत्तीसगढ़ के कोरबा में फिर फूटा कोरोना बम , एक ही दिन में सामने आये 40 नए मरीज ,  सभी मरीजों को उपचार के लिए स्थानीय कोविड-19 अस्पताल में कराया गया भर्ती ,  जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भारत भूषण बोडे ने की पुष्टि 

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ल 

कोरबा /  छत्तीसगढ़ के कोरबा में शुक्रवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब एक ही दिन में 40 कोरोना पॉजिटिव  मरीजों की पुष्टि हुई। सभी मरीजों को उपचार के लिए स्थानीय कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भारत भूषण बोडे ने चालीस नये कोरोना पाजिटिव्ह मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी मरीज बाहर से आकर क्वारेंनटाईन सेन्टर में ठहरे हुए थे। उन्होंने बताया कि कुदुरमाल क्वारेंनटाईन सेन्टर में सबसे अधिक 36 मरीज पाये गये हैं। जबकि हरिमंगल कोरबा में 02 और जटगा-पाली में 02 मरीज मिले हैं।

उन्होंने बताया कि सभी मरीज प्रवासी कामगार हैं। जांच रिपोर्ट मिलते ही जिला-प्रशासन और स्वास्थ विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। क्वारेंनटाईन सेन्टर को सेनेटाईज किया गया और सभी मरीजों को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल भेजा गया। शुक्रवार को पॉजिटिव पाए गयेे 40  मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 62 हो गयी है।  जबकि 32 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। गुरूवार शाम 6 बजे तक की स्थिति में जिले के कोरोना सैम्पल की कुल संख्या 7835 बतायी गयी है, जिसमें से 7710 नेगेटिव और 54 पाजिटिव्ह केस थे।   

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img