रिपोर्टर – राजन पाण्डेय
सोनहत / जिला पंचायत सदस्य सोनहत ज्योत्स्ना पुष्पेन्द्र राजवाड़े ने विधायक द्वारा प्रदत्त विभन्न जरूरतमंद हितग्रहियों व समूहों को सहायता राशि चेक का वितरण किया | ज्योत्स्ना राजवाड़े ने विधायक प्रतिनिधि द्वय राजन पाण्डेय अविनाश पाठक व ब्लाक महामंत्री अनित दुबे व लव प्रताप सिंह उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र राजवाड़े के साथ ग्राम केशगवा तन्जरा ठाकुरहत्थी क्षेत्र का दौरा किया | इस दौरान उन्होंने सहायता राशि चेक वितरण किया साथ ही विधायक गुलाब कमरो जी के द्वारा लगातार क्षेत्र के लिए कराए जा रहे कार्यो की भी जानकारी दी | इस बीच ग्रामीण महिला समूह की महिलाओं ने अपनी समस्याएं बताई जिस पर जिला सदस्य व विधायक प्रतिनिधियों ने तत्काल विधायक से बात कर समस्या के निराकरण कराए जाने की बात कहा |
जिला सदस्य ने क्षेत्र के किसानों से न्याय योजना के तहत मिलने वाली धान की बकाया राशि की जनकारी ली जिस पर सभी किसानों ने राशि मिलने की जानकारी दी | साथ ही सरकार को राशि देने धन्यवाद भी दिया | इस दौरान जिला सदस्य ने ग्राम पंचायत के सरपंच पंच व अन्य जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर पंचायत स्तर के कार्यो में आ रही समस्याओं का जायजा लेते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए |
ग्राम पंचायत तन्जर व अन्य ग्राम के ग्रामीणों ने अधूरे निर्माण कार्य की जानकारी जिला पंचायत सदस्य को दिया ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कुछ कार्य पूर्व सरकार के समय से अधूरे पड़े है | जिस पर जिला सदस्य ने सम्बंधित विभाग व विधायक गुलाब कमरो जी से चर्चा कर जल्द अधूरे कार्यो को पूर्ण कराए जाने के सबन्ध में आवश्यक पहल किये जाने हेतु भरोषा दिलाया |
ज्योत्स्ना पुष्पेंद्र राजवाड़े ने कहा कि संकट के समय भी आपके विधायक लगातार आपके साथ हैं उन्हें क्षेत्र की चिंता है | इसीलिए लगातार जरूरत मन्दो को सहायता राशि प्रदान कर रहे हैं | क्षेत्र में लोगो के राशन कार्ड से लेकर बीमारों के इलाज तक लगातार मदद प्रदान कर रहे हैं | ज्योत्स्ना ने कहा कि विधायक के प्रयासों से 15 सालों में जहां लगातर मांग के बाद भी सड़क नही बनी | ऐसे कई ग्रामो में विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से सड़कें बनने जा रही हैं | क्षेत्र के लोगो को मनरेगा के तहत कार्य और शीघ्र भुगतान की व्यवस्था बनाई जा रही है