रिपोर्टर – राजन पांडेय
कोरिया / छत्तीसगढ़ के कोरिया में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सत्य नारायण राठौर के द्वारा जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी के अंतर्गत क्वारंटाइन सेंटर जेट हास्टल, कुरासिया, गोदरीपारा, चिरमिरी में सात मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उसके पास से 1 कि.मी. की परिधि क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
कलेक्टर द्वारा निर्धारित क्वारंटाइन सेंटर जेट हास्टल, कुरासिया, गोदरीपारा, चिरमिरी के पास से 01 किमी. परिधि क्षेत्र में पूर्व दिशा में बी.टाईप पार्क गोदरीपारा (वार्ड क्रं.31), पश्चिम दिशा में सतसंग भवन गोदरीपारा (वार्ड क्रं.34), उत्तर दिशा में जोन वार्ड कार्यालय वार्ड आफिस (वार्ड क्रं.33) तथा दक्षिण दिशा में परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास, लाल बहादुर शास्त्री मैदान (वार्ड क्रं.31) की सीमा तक पूर्णतः लॉकडाउन कर कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है।
कलेक्टर राठौर ने नगर पालिक निगम चिरमिरी के अंतर्गत घोषित कन्टेनमेंट जोन जेट हास्टल, कुरासिया, गोदरीपारा, चिरमिरी हेतु आदेश जारी करते हुए बताया कि उक्त क्षेत्र में सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जायेगी। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्विलांस, कान्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच की कार्यवाही की जा रही है।
घोषित कन्टेनमेंट जोन के पर्यवेक्षण हेतु जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तुलिका प्रजापति को नियुक्त किया गया है। कन्टेनमेंट जोन वार्ड क्रमांक 31 क्षेत्र के संपूर्ण निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बैकुण्ठपुर के उप अभियंता भूपेन्द्र सिंह कोर्चे, वार्ड क्रमांक 33 क्षेत्र के संपूर्ण निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बैकुण्ठपुर के सहायक अभियंता संतोष कुमार वर्मा तथा वार्ड क्रमांक 34 क्षेत्र के संपूर्ण निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु अंत्यावसायी बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेष देवांगन को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। तहसीलदार चिरमिरी मनोज कुमार पैकरा को पर्यवेक्षक अधिकारी बनाया गया है।
क्षेत्र की बेरिकेटिंग हेतु कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग बैकुण्ठपुर, आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति एवं सैनेटाइज व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु हुए आयुक्त नगर पालिक निगम चिरमिरी तथा एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी अनुसार दवा, मास्क आदि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैकुण्ठपुर को आदेशित किया गया है | भारत सरकार के गृह मंत्रालय तथा राज्य शासन के द्वारा पूर्व में जारी शेष निर्देश यथावत रहेंगे। पूर्व में अप्रभावित क्षेत्र के हॉटस्पाट अथवा कन्टेनमेंट घोषित होने की दशा में गतिविधियों के संचालन की अनुमति स्वतः समाप्त हो जावेगी। पूर्व में जारी शेष आदेश तथा शर्तें यथावत रहेंगी। आदेश का उल्लंघन किये जाने पर विधि के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जायेगी।