सेल्फी विथ एलिफेंट, पड़ी महंगी, फोटो ले रहे युवक को हाथियों ने पटक-पटक कर मार डाला, अन्य दो युवकों की बाल-बाल बची जान, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद की घटना

0
8

गरियाबंद / छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के जंगलों में प्रकृति का आनंद उठाने गए तीन युवकों को हाथियों के साथ सेल्फी खिंचवाना महंगा पड़ गया | फोटो खिंचवाने की जद्दोजहद में ये युवक जंगली हाथियों के काफी करीब जा पहुंचे थे | उनका ध्यान सेल्फी लेने और उन हाथियों की तस्वीरें खींचने में था | इसी दौरान झुण्ड के कुछ हाथियों ने इन युवकों पर हमला बोल दिया |

एक युवक हाथियों की गिरफ्त में आ गया , जबकि उसके दो साथी बड़ी मुश्किल से जान बचाने में कामयाब रहे | इस घटना के बाद एक बार फिर वन अधिकारीयों ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्कता बरते | हाथियों से दूर रहे और उनकी तस्वीरें या सेल्फी लेने की हिमाकत बिल्कुल ना करे |

गरियाबंद जिला मुख्यालय के करीब जंगल में डेरा डाले हाथियों को देखने पहुंचे तीन युवकों पर गुस्सैल हाथियों ने उस वक्त हमला कर दिया जब वे उनकी फोटो खींच रहे थे | बताया जाता है कि सेल्फी के चक्कर में घनश्याम नेताम नामक एक शख्स हाथियों से घिर गया | गुस्से में आए ये हाथी उसे उछाल -उछालकर जमीन में पटकते रहे | हाथियों के अप्रत्याशित इस हमले से उसकी मौके पर ही मौत हो गई | घटना के बाद बाल -बाल बचे दो युवकों ने पुलिस को आपबीती सुनाई |

घनश्याम का शव , पीएम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है | बताया जाता है कि बारिश के चलते जंगल का नजारा काफी सुहाना हो गया है | इन दिनों हाथियों ने भी आसपास के इलाकों में डेरा डाला हुआ है | जानकारी के मुताबिक स्थानीय परसुली के गंजइपूरी गांव में हाथियों का झुंड जंगल में विचरण कर रहा था | तीनों युवक घटना से कुछ समय पूर्व ही मौके पर पहुंचे थे | बगैर सुरक्षा को ध्यान में रखे ये युवक इस झुंड के काफी करीब पहुँच गए थे |

ये भी पढ़े : पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्राइवेट छात्राें काे छूट देने की उठी मांग ,एक लाख स्टूडेंट्स को देनी होगी परीक्षा, 28 फीसदी को ही मिल पाएगी छूट