बिलासपुर से रायगढ़ की ओर से आ रहा शराब से भरा मेटाडोर असंतुलित होकर सड़क किनारे ही पलट गया । जिसमे चाल बाल बाल बच गया | घटना खरसिया के बोतल्दा गांव की है | मेटाडोर पलटने से शराब से भरे कार्टन सड़क पर बिखर गए | शराब से भरी कांच की बोतले टूट गई | जिसके बाद सड़क पर बिखरी पड़ी शराब की बोतलों को देखकर आस-पास के गांव के लोग शराब लूटने पहुंच गए | स्थिति यह थी कि बाइक व कार सवार लोग अपने-अपने वाहन रोककर शराब की बोतलें और पेटियां उठा रहे थे । वाहन चालक के मना करने पर भी लोग आजू-बाजू से शराब की बोतले निकालते रहे | मौके पर पुलिस पहुंच पाती, उससे पहले ही यहां से गुजरने वाले लोगों ने जमकर शराब लूटी । हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने जनता को खदेडऩे के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया, तब हालात काबू हुए । पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया |