एयर इंडिया ने जारी किए दिशानिर्देश, उड़ान से पहले क्रू सदस्यों का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होना जरुरी

0
11

दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना के खतरे के बीच सावधानियों के साथ देशभर में घरेलू उड़ानों की शुरुआत हो चुकी है। नियमों में बदलाव और कड़े दिशानिर्देशों के साथ कई कंपनियों के विमानों ने उड़ान भरनी शुरू कर दी है। हालांकि एयर इंडिया की दिल्ली-मॉस्को फ्लाइट के एक पायलट के कोरोना संक्रमित होने की चर्चा के बाद एयर इंडिया ने एक नया दिशानिर्देश जारी किया है।

एयर इंडिया ने अपने पायलट और केबिन क्रू सदस्यों को साफ कर दिया है कि उन्हें फ्लाइट में जाने से पहले कोरोना की जांच करवानी होगी और रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद ही वे उड़ान भर पाएंगे। दरअसल बिना किसी यात्री के दिल्ली से मास्को जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान को बीच रास्ते से लौटने के लिए कहा गया था, क्योंकि इसके ग्राउंड स्टाफ ने महसूस किया था कि विमान के पायलटों में से एक कोरोना वायरस से संक्रमित था, लेकिन बाद में चालक दल की पूर्व उड़ान चिकित्सा रिपोर्ट की जांच के बाद उन्हें फिर से उड़ान की अनुमति दे दी गई थी।

ये भी पढ़े : भारत अब विश्व के शक्तिशाली देशों में होने जा रहा है शामिल, जी-7 देशों में अब हिन्दुतान का लहराएगा परचम, आखिर क्यों जी- 7 में भारत को शामिल करना चाहते हैं ट्रंप ? पढ़े खबर

अधिकारियों के मुताबिक कोरोना काल में बनाए गए मानकों के मुताबिक, किसी भी उड़ान के पायलटों और अन्य चालक दल के सदस्यों को कोरोनो वायरस के लिए अनिवार्य रूप से परीक्षण करवाना पड़ता है और जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद ही उन्हें उड़ान की इजाजत दी जाती है।