मध्यप्रदेश के बालाघाट में कलयुगी पिता ने 8 साल के बेटे को नदी में डुबाकर मार डाला, वंश खत्म करने की सनक में पिता ने दिया इस घटना को अंजाम, पुलिस थाने में आत्मसमर्पण

0
13

बालाघाट वेब डेस्क / मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है | यहाँ एक पिता ने अपने 8 साल के मासूम बेटे के दोनों हाथ बांधकर उसे नदी में डुबोकर मार डाला | इस घटना को उसने वैनगंगा नदी में अंजाम दिया | मासूम बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारा पिता पहले अपने घर गया, परिजनों को उसने यह घटना सुनाई | फिर खुद कोतवाली पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया |

पुलिस को जब इस शख्स ने अपने बेटे की हत्या करने की जानकारी दी, तो उसके भी पैरों तले जमीन खिसक गई | हालाँकि बच्चे की लाश अपने कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की | 

बताया जाता है कि बेटे की हत्या करने के पहले पिता अपने इस मासूम बेटे को बाजार लेकर गया था | ताकि उसकी बहन के लिए केक खरीद सके | बताया जाता है कि आरोपी की बड़ी बेटी का जन्मदिन था | लिहाजा मासूम बेटा अपनी बहन का जन्मदिन मनाने के लिए केक खरीदने की जिद कर रहा था |

लेकिन पिता के दिमाग में इस दौरान अजीब सी सनक सवार थी | उसने अपने बेटे की जान लेने की ठान ली | आरोपी ने पुलिस को बताया कि वैनगंगा नदी में उसने पानी में उतरने के बाद अपने बेटे के दोनों हाथ बेल्ट से बांधे और फिर उसे डुबोकर मार दिया | 

बालाघाट सिटी कोतवाली प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि आरोपी पिता का नाम सुनील जायसवाल है, जबकि मृतक पुत्र का नाम की प्रतिक है | उनके मुताबिक आरोपी ने बयान दिया है कि उसके पास कोई काम नहीं था इसलिए उसने अपना वंश खत्म कर दिया |

ये भी पढ़े : खेत खलियानों के बाद टिड्डी दलों ने एयरपोर्ट का किया रुख, हैरत में विमानन कंपनिया, विमानों के उड़ान भरने और उतरने में परेशानी, डीजीसीए ने जारी किए निर्देश

उन्होंने बताया कि आरोपी काफी तनाव में दिखाई दे रहा था और उसकी मानसिक हालत भी ठीक नज़र नहीं आ रही थी | फ़िलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर अपराध दर्ज कर लिया गया है |