बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आपसी विवाद में एक जवान ने अपने 3 साथियों पर चलाई गोली , दो जवानों की मौके पर मौत , एक घायल

0
10

नारायणपुर / छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आपसी विवाद पर एक जवान ने अपने 3 साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी । इस घटना में दो जवानों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है । घायल जवान को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गयक है । ये पूरी घटना आमदई घाटी केम्प की बताई जा रही है । एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि की है । उधर आरोपी जवान को पुलिस ने पकड़ लिया है । मामले की विवेचना की जा रही है ।