रायपुर / छत्तीसगढ़ में रायपुर में कोरोना पॉजिटिव एक मजदूर की मौत हो गई है | उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था | हालांकि वो किसी अन्य बीमारी से ग्रसित बताया जा रहा था | लेकिन उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने और लंग्स में हुई तकलीफ के कारण माना जा रहा है कि संक्रमण से उसकी मौत हुई है | इस मजदूर का कोरोना जाँच सैंपल लैब भेजा गया था | इसे कोरोना पॉजीटिव मरीज की राज्य में पहली मौत के रूप में गिना जा रहा है | इसकी पुष्टि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर की है | स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूर बिरगांव का रहने वाला है, मृतक मजदूर की आयु 37 वर्ष है | हालांकि इसके पूर्व दुर्ग जिले में एक प्रवासी मजूदर की मौत भी कोरोना संक्रमण से हो चुकी है |
उधर राज्य में शुक्रवार को 12 नए मरीज सामने आये है | इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 333 पहुंच गई है | अब तक प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 416 हो गई है | जिसमें से 83 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं |