प्रधानमंत्री मोदी को एक्सपर्ट्स का सुझाव, खोल दें लॉक डाउन, लेकिन बस सेवा और स्कूल-कॉलेज रहें बंद

0
14

दिल्ली वेब डेस्क / देश में लॉक डाउन -5 की चर्चा जोरों पर है | लॉक डाउन आगे बढ़ेगा या फिर मामला विभिन्न राज्यों के रेड जोन में सिमट जायेगा | यह देखना गौरतलब होगा | फ़िलहाल कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन 4.0 की मियाद 31 मई को खत्म हो रही है | इस बीच अब एक जून को क्या लॉकडाउन 5 लागू होगा या नहीं, इसपर हर किसी की नज़र है | इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय को कोविड टास्क फोर्स के दो पैनल ने लॉकडाउन पर रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें लॉकडाउन खोलने को लेकर सलाह दी गई है |

बताया जाता है कि कोविड टास्क फोर्स के दो पैनल की अगुवाई सीके मिश्रा और डॉ. वीके पॉल कर रहे हैं | दोनों पैनल ने लॉकडाउन 4.0 से किस तरह बाहर निकला जाए, इसपर एक रिपोर्ट दी है | सूत्रों की मानें तो सुझावों में कहा गया है कि लॉकडाउन को हटाया जा सकता है, लेकिन स्कूल-कॉलेज-मॉल-धार्मिक स्थल जैसी जगहों को अभी बंद रखना ही सही होगा | वर्ना संक्रमण और अधिक बढ़ सकता है | हालांकि, अभी सुझाव में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है |

इसके अलावा जिन जिलों में कोरोना वायरस की सबसे अधिक मार पड़ी है, वहां पर अभी भी सख्ती बढ़ाने का सुझाव दिया गया है | हालांकि, अभी ये सिर्फ पैनल की ओर से दिए गए सुझाव हैं | बताया जा रहा है कि इसपर अंतिम फैसला गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ही लेगा |दरअसल लॉक डाउन के गुणदोष और योजना बनाने को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से 11 पैनल बनाए गए थे, जिनका काम लॉकडाउन की रिपोर्ट तैयार करना है |

उधर लॉकडाउन 5 को लेकर शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक लंबी बैठक की | सूत्र बता रहे है कि प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में 31 मई के बाद की रणनीति पर चर्चा की गई | बैठक में अमित शाह ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से हुई बातचीत का ब्यौरा पेश किया है | देश में 24 मार्च को पहला लॉकडाउन लगाया गया था, तब से अबतक करीब 70 दिन हो गए हैं और देश में लॉकडाउन है | हालांकि, अब भी कई राज्यों ने अपनी ओर से लॉकडाउन बढ़ाया है या फिर इसे बढ़ाने की सिफारिश की है |

ये भी पढ़े : अब भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर लापता ? गली कूचों में लगे पोस्टर , गुमशुदा की तलाश , लापता सांसद ? मध्यप्रदेश में पोस्टर वॉर जोरों पर , पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाद सांसद प्रज्ञा ठाकुर की गुमशुदगी को लेकर मचा घमासान