स्पीक ऑफ इंडिया के माध्यम से राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने रखी मांग , प्रधानमंत्री तक सोशल साइड के माध्यम से पहुंचाई अपनी आवाज  , हरीश कवासी लखमा ने मजदूरों किसानों व मध्यम वर्ग के खाते में दस हजार डालने की कही बात  

0
9

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा – भारत में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए तथा लाॅक डाउन से प्रभावित हूए । परिवारों के लिए सुकमा जिला में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी नेता कार्यकर्ताओं ने सोसल साइड पर लाइव रहें। इस दौरान कांग्रेस ने फेसबुक यूटूब इत्यादि लाइव सोसल साइड के माध्यम से प्रधानमंत्री तक अपना संदेश मांग विचार रखते हुए नरेंद्र मोदी तक अपनी आवाज पहूंचाते हूए अपनी बात रखी है । मंत्री पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने नोटबंदी जैसे अचानक लिए गये निर्णय के रुप में लाॅक डाउन करने के निर्णय को लेकर संपूर्ण भारत में दिहाड़ी मजदूरों व प्रवासी मजदूरों किसानों मध्यम वर्ग को आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है । कहते हूए स्पीक ऑफ इंडिया के माध्यम से अपनी बात रखते हुए मजदूरों व गरीब बेरोजगार परिवारों के खाते में दस हजार रुपये डालने की मांग रखी ।

इस दौरान इन्होंने फेसबुक के माध्यम से छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार के रूप में न्याय योजना बनाते हूए किसानों के खाते में 5700 हजार करोड़ रुपये देने का फैसला लिया है उसी प्रकार न्याय करते हुए लाॅक डाउन कोरोना से प्रभावित लोगों को राहत देने की मांग अपील रखी है । साथ ही मजदूरों को अपने अपने गृह जिले राज्यों तक निशुल्क प्रस्थान कराने की व्यवस्था करते हुए उनके हार्दिक स्थिति में सुधार लाने की बात रखी है ।