कबीरनगर वेब डेस्क / उत्तर प्रदेश पुलिस की एम्बुलेंस से एक युवक का शव उसके घर पहुँचाया गया | पॉलिटिन में पूरी तरह से पैक शव को यथावत रखने के निर्देश दिए गए थे | पीड़ित परिवार रातभर मातम मनाते रहा | सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी की गई | परिजनों समेत 20 लोग लाश को एम्बुलेंस में रखकर शमसान घाट पहुंचे | यहाँ शव को अग्नि संस्कार के लिए लकड़ियों पर रख दिया गया | दाह संस्कार के पूर्व मृतक बेटे का चेहरा देखने के लिए उसके पिता ने लोगो से गुहार लगाई | इसके लिए पॉलीथिन का कुछ हिस्सा काट कर उन्हें बेटे का चेहरा दिखाया गया | लाश का चेहरा देखकर पिता के होश उड़ गए | दरअसल यह लाश उनके बेटे की नहीं बल्कि किसी अन्य शख्स की थी | अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया | उन्होंने फ़ौरन घटना की सूचना पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर अस्पताल को सूचित किया |
उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले से बेहद हैरान करने वाला यह मामला सामने आया है | इस मामले ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग दोनों की लापरवाही उजागर की है | साफ़ है कि कोरोना संक्रमण के खौफ के चलते अस्पतालों में लाशों की शिनाख्ती नहीं हो रही है | इसने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है |
दरअसल संत कबीरनगर पुलिस ने एक पिता को फोन पर ये जानकारी दी कि अस्पताल में भर्ती उनके बेटे की कोरोना से मौत हो गई है | कुछ ही देर बाद मृतक का शव सील पैक होकर सरकारी गाड़ी से उनके घर भेज दिया गया | सील पैक शव की सुपुर्दगी की पुलिस ने कार्रवाई भी की | उधर मृतक के पिता समेत तमाम परिजन और गांव वाले रातभर मातम मनाते रहे | सुबह पीड़ित परिवार शव लेकर अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचा | अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी की गई | कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार के लिए पिता बेटे को अग्नि देने के लिए आगे बढ़ा |
ये भी पढ़े : लोगों का भविष्य बताने वाले दाती महाराज गिरफ्तार , लॉकडाउन का नियम तोड़ने पर हुई गिरफ्तारी , क़ानूनी औपचारिकता के बाद मिली जमानत
शव जलाने से पहले जैसे ही पिता ने मृतक बेटे का चेहरा देखा तो उसने अपने बेटे की लाश होने से इंकार कर दिया | इसके बाद मौके पर मौजूद और भी लोगों ने इसकी तस्दीक की | मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की फोटो दिखाकर बताया गया कि उन्हें किसी और संक्रमित मरीज का शव सौंप दिया गया है | मामला देखकर पुलिस के होश भी उड़ गए | क्योंकि उस युवक की लाश के बजाये किसी दूसरे कोरोना मरीज का शव ठिकाने लगाने भेज दिया गया था |
संत कबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में इस लाश को लेकर गहमा गहमी मची है | उधर पुलिस को लाश सौंपने के बाद पीड़ित परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले ही उनकी अपने बेटे से बात हुई थी | उधर अस्पताल को वापस लाश सौंपने से हड़कंप मच गया है | असलियत सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं है | दरअसल जाँच में पाया गया कि लाश धर्मसिंहवां थाना क्षेत्र का रहने वाला एक अन्य युवक की है | यह युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से गांव लौटा था |
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसका भी इसी अस्पताल में इलाज चल रहा था | उधर जिस युवक को मृत बताया गया वह जिंदा है और ठीक हो रहा है | पुलिस ने उस युवक की बात उसके परिजनों से कराई है | डॉक्टरों ने पुलिस को बताया गया कि दोनों युवक अगल बगल के बेड में थे | गलती वश पैरामेडिकल स्टाफ ने मृतक युवक के नाम की जगह जिंदा युवक का नाम लिख दिया था |
उधर कबीरनगर के अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए स्थानीय कैली अस्पताल के कर्मियों को फटकार लगाई है | उन्होंने बताया कि कोरोना से मौत की सूचना स्थानीय थाने को मिली थी | उनके मुताबिक अस्पताल से हमें जो प्राथमिक सूचना प्राप्त हुई थी,उसी के आधार पर शव संबधित परिजनों को सौंपा गया था |
ये भी पढ़े : बड़ी खबर : भारत में जुलाई में चरम पर होगा कोरोना संक्रमण, 18 हजार से ज्यादा मौतों का अंदेशा, सेंटर फॉर कंट्रोल ऑफ क्रॉनिक कंडीशन के प्रोफेसर डी प्रभाकरन की चेतावनी, अनावश्यक घरों से ना निकले लोग, मेडिकल गाइड लाइन का पालन करने से रह सकेंगे स्वस्थ
दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग भी पूरे मामले से ख़ुद को बचाने की कोशिश में जुटा है | उसके मुताबिक महज़ कंफ्यूजन के चलते ऐसी घटना हुई है | डिप्टी सीएमओ डॉक्टर मोहन झा का कहना है कि अभी इस मामले की जांच चल रही है | इसके लिए एक टीम गठित की गई है | उन्होंने बताया कि कभी कभी मरीजों के लेबल को लेकर कन्फ्यूजन हो जाता है |