छत्तीसगढ़ में अब सड़कों पर ऑटो-टैक्सी  , लेकिन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन ,गुरुवार से लौटेगी सड़कों की रौनक ,  राज्य सरकार ने जारी किया आदेश 

0
6

रायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार के एक फैसले के बाद सड़कों पर ऑटो और टैक्सी गुरुवार से नजर आएंगे | इसे चलाने की अनुमति दे दी गई है | आदेश में जिले के भीतर ही ऑटो व टैक्सी को चलाने की अनुमति दी गई है | यदि किसी अन्य जिले में सवारी लेकर जाना होगा तो इसके लिए अनुमति लेनी होगी | शासन से ई-पास मिलने के बाद ही अन्य जिले में प्रवेश कर सकेंगे | 

सहायक परिवहन आयुक्त शैलाभ साहू ने बताया कि बताया कि लॉकडाउन के बाद से प्रदेश में ऑटो व टैक्सी के परिचालन में रोक लगाई थी | जिसे अब यात्रियों के आवागमन को विशेष ध्यान रखते हुए कुछ शर्तों के साथ गुरुवार से परिचालन में छूट दी गई है | इसमें एक जिले से दूसरे जिले में प्रवेश के लिए ई-पास द्वारा अनुमति लेना अनिवार्य है | वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना अनिवार्य किया गया है | नियम इस प्रकार है : 

  • जिले के भीतर टैक्सी/ऑटो का परिचालन नियमानुसार हो सकेगा | 
  • अंतर-जिला टैक्सी/ऑटो परिचालन एवं आवागमन हेतु ऑनलाईन ई-पास प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा |  CG COVID-19 E-Pass एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रीगण नियमानुसार ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं | वेब लिंक huns://epass.cgcovid19.in के माध्यम से भी मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर अंतर-जिला आवागमन के लिए ई-पास प्राप्त करने आवेदन किया जा सकता है | 
  • ऑनलाईन ई-पास के बिना अंतर-जिला टैक्सी/ऑटो परिचालन की अनुमति नहीं होगी | बिना अनुमति परिचालन की दशा में कार्रवाई की जा सकेगी. टैक्सी-ऑटो में यात्रा के दौरान अनिवार्य रूप से चेहरे पर मास्क धारण करना, स्वच्छता एवं सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग, तथा कोरोना नियंत्रण के लिए जारी अन्य एडवाइजरी का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य होगा