छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मिला कोरोना का पहला मरीज, राजस्थान से लौटा था युवक , प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 283 हुई

0
23

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगलपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इसकी पुष्टि कलेक्टर अय्याज तम्बोली ने की है। बताया जा रहा है कि इस युवक की तबियत बिगड़ने पर उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था | जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। जानकारी के अनुसार जगदलपुर का यह युवक राजस्थान के सीकर में रहकर पढाई कर रहा था | कोरोना की वजह से कोचिंग सेंटर बंद हो गई | जिसके बाद यह छात्र वापस जगदलपुर लौट आया था | 

जगदलपुर आने के बाद उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था | जहॉ से उसका सैंपल लिया गया था | जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | अब अस्पताल इस छात्र को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है | छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। नए मरीज मिलने के बाद अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 283 हो गई है।