आज सुबह छह बजे निर्देशक और निर्माता से स्क्रिप्ट पर चर्चा की, अक्षय ने अपनी अगली फिल्म पर शुरू किया काम

0
10

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / हिंदी सिनेमा की रुकी हुई फिल्मो का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू हो जाने के बाद मुंबई में फिल्म निर्माण की बाकी गतिविधियां भी जोर पकड़ रही हैं। धारावाहिकों की शूटिंग के लिए मुंबई के बाहर कोल्हापुर में वैकल्पिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मुंबई के सुरक्षित इलाकों में से एक में स्थित कमालिस्तान स्टूडियो में शूटिंग शुरू हो चुकी है।

मंगलवार को अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म के लिए पटकथा को अंतिम रूप देने का भी काम शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार ने मंगलवार की सुबह छह बजे अपनी अगली फिल्म बेलबॉटम का स्क्रिप्ट सेशन आयोजित किया। फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी के अलावा फिल्म के बाकी टीम ने भी इसमें हिस्सा लिया। 

अक्षय ने सोमवार को ही मुंबई में एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग शुरू करके इंडस्ट्री को ये संदेश दिया कि कोरोना के साथ ही इंडस्ट्री को आगे बढ़ना होगा और इसके संक्रमण की आशंकाओं को कम से कम करते हुए पूरी सावधानी के साथ फिल्मों की शूटिंग दोबारा शुरू करनी होगी। बेल बॉटम की घोषणा पिछले साल नवंबर में की गई थी और अक्षय ने तब ये भी स्पष्ट किया था कि ये किसी फिल्म की रीमेक नहीं है।

हिंदी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा तबका फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग फिर से शुरू करना चाहता है लेकिन अभी तक निर्माता व निर्देशकों की यूनियनों का कामगारों की यूनियनों के साथ कोई फैसला अभी तक नहीं हो पाया है। तमाम फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की शूटिंग अब मुंबई से बाहर महाराष्ट्र व देश के दूसरे राज्यों के कम भीड़ भाड़ वाले इलाकों में करना चाहते हैं। सारेगामा कंपनी की यूडली फिल्म्स की दो फिल्में तुरंत फ्लोर पर जाने को तैयार हैं।

इस बीच मुंबई में शूटिंग करते रहे कुछ निर्माताओं ने कोल्हापुर फिल्म सिटी को भी फिर से पुनर्जीवित करने के विचार पर भी राज्य सरकार के साथ चर्चा की है। कोरोना के संक्रमण के मामले में कोल्हापुर काफी बेहतर स्थिति में हैं। टीवी सीरियल निर्माताओं ने कोल्हापुर में पहले से बने सेट्स और आसपास की वस्तुस्थिति का निरीक्षण भी कर लिया है। उम्मीद की जा रही है अगले महीने से यहां भी शूटिंग शुरू हो जाएगी।