इंटरनेट पैक रिचार्ज नहीं कराने पर मां-बाप से नाराज बेटे ने की आत्महत्या , आर्थिक तंगी का हवाला देकर मां-बाप ने कुछ दिनों तक इंटरनेट पैक से दूर रहने की हिदायत दी थी बेटे को , भोपाल की घटना

0
12

रिपोर्टर – मनोज सागर  

भोपाल वेब डेस्क / लॉकडाउन के दौरान कई लोगों को इंटरनेट को लेकर काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है | कई लोगों को मोबाइल फोन के इस्तेमाल के दौरान इसकी भी आवश्यकता है | कुछ लोगों को इंटरनेट की लत लग चुकी है | हालांकि ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल मनोरंजन के लिए कर रहे है | कामकाज से जुड़े लोगों के लिए इंटरनेट बेहद उपयोगी तकनीक है |

लेकिन अब छात्रों के लिए भी इसका महत्व बढ़ गया है | कई पाठ्यक्रम उन्हें ऑनलाइन पढ़ाये जा रहे है | पढाई-लिखाई और नौकरीपेशा लोगों के लिए इसका उपयोग समझ में आता है | लेकिन कम उम्र के बच्चे इसकी ऐसी लत का शिकार हुए है कि नेट ना मिलने पर वे जान देने के लिए भी तैयार हो रहे है | 

ताजा मामला भोपाल का है | भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक नाबालिग लड़के ने आत्महत्या कर ली | दरअसल इस युवक ने अपने माता-पिता से मोबाइल फोन में इंटरनेट पैक का रिचार्ज कराने के लिए कहा था | आर्थिक तंगी और अन्य कारणों से माता पिता ने उसकी मांग अनसुनी कर दी | लेकिन यह लड़का लगातार इंटरनेट का रिचार्ज कराने की मांग करता रहता | कई बार कहने पर भी जब परिजनों ने इंटरनेट का रिचार्ज नहीं कराया, तो युवक ने आत्महत्या कर ली | 

बागसेवनिया थाने के एसएचओ एस शर्मा ने बताया कि युवक ने मां के रिचार्ज कराने से इनकार करने पर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है | तफ्तीश जारी है | गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण लगभग दो महीने तक उद्योग-व्यापार सब बंद है , इंटरनेट सेवाएं भी महंगी हो चली है | ऐसे में कुछ लोगों के लिए माोबाइल और इंटरनेट की लत जानलेवा भी साबित हो रही है | 

ये भी पढ़े : कटहल के पेड़ ने सैकड़ों लोगों को कोरोना संक्रमित होने से बचाया, पेड़ से जिस शख्स के सिर पर गिरा कटहल वो निकला कोरोना पॉजिटिव, हैरत में डॉक्टर, लोगो ने मुसीबत से बचाने के लिए कटहल के पेड़ को दिया पानी और धन्यवाद, पढ़े दिलचस्प खबर