वायरल डेस्क / भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा इन दिनों जल विहार पर है | प्राचीन परम्परा अनुसार महाप्रभु एक हफ्ते से ज्यादा वक़्त तक नौका विहार करेंगे | जगन्नाथ पुरी स्थित चंदन पोखरी में यह रस्म अदायगी की जा रही है | लॉक डाउन एक चलते यहाँ बेहद कम सेवकों को अनुमति दी गई है | देखिये इस दुलर्भ वीडियो को……