तेज रफ़्तार ट्रक की ठोकर से ग्रामीण की मौत |

0
29


उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू ]

रायगढ़ के कोतरारोड रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया । इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई । घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया । कोतरारोड पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।


मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे औराभांठा निवासी झनकराम पटेल अपने घर से निकलकर रायगढ़ की तरफ आ रहा था । इसी दौरान कोतरारोड रेलवे फाटक के आगे अज्ञात ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया । जिससे झनकराम के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है कि मृतक कोष्टापारा स्थित कॉपरेटिव बैंक किसी काम से जा रहा था । घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ-साथ फरार ट्रक चालक की पतासाजी में जुट गई है । 


तेज रफ्तार पर पुलिस का नहीं लगाम 



पुलिस के द्वारा तीन सवारी व बाइक चालकों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई करती है, लेकिन कभी भी ट्रक, डंपर के तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की कोई कोशिश नहीं कर रही है । इससे लगातार तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर किसी न किसी बेगुनाह की मौत हो रही है । पुलिस अधिकारियों के द्वारा वाहनों की निर्धारित गति पर ध्यान नहीं होना लोगों के लिए मौत का कारण बन रही है ।