Sunday, September 22, 2024
HomeChhatttisgarhसुकमा कुख्यात् नक्सली "गुंडाधुर" सहित 02 नक्सली ढेर,हथियार सहित शव व नक्सल...

सुकमा कुख्यात् नक्सली “गुंडाधुर” सहित 02 नक्सली ढेर,हथियार सहित शव व नक्सल सामग्री बरामद,थाना गादीरास क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ 

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / जिला सुकमा में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना गादीरास क्षेत्रांतर्गत ग्राम मनकापाल के जंगल पहाड़ी में माओवादी नक्सलियों की उपस्थिति की विशेष सूचना पर तस्दीक कर कल जिला बल एवं डीआरजी की पार्टी नक्सल गश्त सर्चिंग हेतु मनकापाल व आसपास जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे। अभियान के दौरान मनकापाल के जंगल पहाड़ियों की सर्चिंग के दौरान दोपहर पुलिस पार्टी पर सशस्त्र नक्सलियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किया गया पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की गई । पुलिस पार्टी के बढ़ते दबाव को देख नक्सली घने जंगल व पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ लगभग 20-25 मिनट तक चली।

मुठभेड़ पश्चात् पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल की सचिंग करने पर 02 पुरूष नक्सलियों का शव व शव के पास से 02 नग .315 बोर बंदूक एवं घटना स्थल से 01 नग भरमार बंदुक, 01 नग पिठ्ठू, 03 नग जिलेटिन रॉड, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 01 नग गांठ लगा हुआ कोडेक्स वायर, 01 नग चाकू, 01 नग देशी ग्रेनेड, पेन्सिल बैटरी, दवाईया, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री मिला। मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना है । पूर्व में आत्मसमर्पित नक्सलियों द्वारा घटना में मृत नक्सली की पहचान गुंडाधुर उर्फ सोढ़ी केसा ( मलांगीर एलजीएस कमांडर), आयतु(प्लाटून सदस्य) के रूप में की गई। मृत नक्सली गुंडाधुर नक्सली संगठन के मलांगीर एरिया कमेटी अंतर्गत मलांगीर एलजीएस कमांडर के रूप में सक्रिय रूप से कार्यरत था ।

https://youtu.be/SuLKknpYBpE

उक्त मुठभेड़ की जानकारी देते हुए सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने बताया की ,मृत नक्सली गुंडाधुर जिला सुकमा व जिला दंतेवाड़ा के कई बड़ी नक्सल घटनाओं को अंजाम दिया था जिसमें झीरम घाटी एंबुश, टाहकवाड़ा एंबुश,चिंगावरम सवारी बस विस्फोट, कटेकल्याण एएलएम विस्फोट, क्रांगेसी नेता अवधेश गौतम के निवास पर हमला,विधायक भीमा मंडावी हमला,किरंदुल में सीआईएसएफ के वाहन में विस्फोट,नीलावाया एंबुश प्रमुख है । इसके अतिरिक्त नक्सली गुंडाधुर कई अन्य नक्सल घटनाओं में शामिल था।इसी तरह नक्सली आयतु भी बड़ी घटनाओ में शामिल था जैसे की नीलावाया एंबुश, मैलावाड़ा विस्फोट,श्यामगिरी एंबुश सहित गुंडाधुरव डीव्हीसी विनोद के साथ मिलकर कई अन्य बड़ी घटनाओं में शामिल था । मृत नक्सली गुंडाधुर पर छ. ग शासन द्वारा 5,00,000 रूपये एवं प्लाटून सदस्य आयतु पर 2,00,000 रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था ।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस से मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, पांच लाख ईनामी भी शामिल

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img