उपेंद्र डनसेना [Edite By : शशिकांत साहू ]
रायगढ़ केपहाड़ मंदिर के पहाड़ों में आज दोपहर अचानक आग लग गई, आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग देखते ही देखते बढ़ते चली गई, हवा के झोखे के साथ पहाड़ में लगी यह आग पहाड़ के किनारे बसे घरों तक पहुंच गई थी । मगर मोहल्ले के युवाओं ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए खुद ही आग बुझाना शुरू कर दिए औऱ 112 में इस मामले की सूचना दे दिए, 112 के मौके पर पहुंचने के बाद उनके द्वारा फायर ब्रिगेड को वहां बुलाया गया, परंतु फायर ब्रिगेड का कोई उपयोग न हो सका । इसके बावजूद मोहल्ले के युवाओं ने पहाड पर चढ़कर आग बुझाने हर संभव प्रयास किया और अंतत: कई घंटे की मशक्कत के बाद वे इस आग पर पूरी तरह से काबू पा लिए ।
पहाड़ मंदिर गजमार पहाड़ी में उस वक्त हड़कप की स्थिति निर्मित हो गई जब पहाड़ में लगी आग देखते ही देखते पहाड के नीचे बसे घरों के नजदीक तक पहुंच गई । बढ़ती आग पर काबू पाने मोहल्ले के युवकों के द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपने घरों से निकलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू करते हुए 112 में कॉल कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी गई । इसके बाद वहां पहुंचे 112 की टीम ने फायर बिगे्रड को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम वहां पहुंची जरूरी मगर पहाड में लगी आग तक फायर बिग्रेड का पानी पहुंच न सका । जिसके बाद फायर बिगे्रड कर्मी अपनी गाडी से उतरकर झाडियों की सहायता से आग बुझाने में जुट गए । वैसे तो पहाड़ मंदिर में आये दिन श्रद्धलुओं की भीड़ रहती है, मगर नवरात्रि लगने से यहां लोगो को भीड़ कुछ ज्यादा होने लगी है, आज भी जब दोपहर 2 बजे यहां के पहाड़ में आग लगी तो मंदिर दर्शन करने गए श्रद्धालु कुछ घंटे ऊपर ही फसे रहे ।
फिलहाल कई घंटे के उपरांत भी फायर ब्रिगेड की टीम, मोहल्ले के युवा और वन विभाग टीम के युवा आग बुझाने में जुटे हुए हैं, और हवा चलने की वजह से आग धीरे धीरे और बढ़ते जा रही है । आग बुझाने मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी नारायण का कहना था कि आग लगने की सूचना उनको 112 से मिली तो वो वहां पहुंचे हैं, मगर आग पहाड़ के ऊपरी सतह में लगने की वजह से फायर ब्रिगेड का कोई उपयोग नही हो सका, जिससे उनकी टीम मोहल्ले के युवाओं साथ मिलकर आग बुझाने में लगे रहे , पहाड़ में लगे आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है, मगर जिस तरह से हवा चल रही उसे देखकर लगता है, यहां लगी आग और तेज़ हो सकती है । वहीं मोहल्ले के युवा शिव चौहान का कहना था कि आज दोपहर 2 बजे यहाँ अचानक आग लग गई, जिसके बाद वन विभाग और 112 को इसकी सूचना दी गई । फायर ब्रिगेड का कोई उपयोग नही हो पाने की वजह से मोहल्ले के कई युवा खुद आग बुझाने में जुटे हुए हैं । मोहल्ले के युवाओं ने यह भी बताया कि पहाड़ मंदिर में ऊपर भगवान का दर्शन करने गए श्रद्धालु आग की वजह से ऊपर फस गए थे, किसी तरह आग कम होने के बाद वे नीचे उतर सके । इसके बावजूद कई घंटों की मशक्कत के बाद वे आग पर पूरी तरह काबू पा सके । अन्यथा इस आग की लपटे से पूरा जंगल जल कर राख होते देर न लगती ।