रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोराेना संक्रमण के मामलो में लगाम लगती नजर नहीं आ रही है। शुक्रवार की शाम 5 बजे तक प्रदेश में कोरोना के 19 नए मामले सामने आ चुके हें। वही रहत की खबर ये है की बिलासपुर के अस्पताल मे भर्ती 3 कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। यह तीनों मरीज जांजगीर के निवासी है । प्रदेश में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 89 पहुंच गई है । दूसरी तरफ प्रदेश में कुल केस की संख्या 151 हो गई हैं।
कांकेर से 3 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं , बिलासपुर , बेमेतरा और बलरामपुर से एक-एक मामले सामने आये है। बलरामपुर जिले में भी कोरोना ने दस्तक दी है और ये वह का पहला मामला है। छत्तीसगढ़ मे शुरुआत से ही हॉटस्पॉट बने कोरबा मे एक बार फिर 13 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी मजदूर दिल्ली से लौटे थे। डराने वाली बात यह है कि संक्रमण के 50 से ज्यादा मामले महज पिछले 3 दिन में ही मिले हैं। श्रमिकों के प्रदेश वापसी के बाद से अब उन जिलों में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ गया हे जो अब तक कोरोना से अछूता था।