वैशाली वेब डेस्क / वैशाली में पत्नी की बेवफाई से दुखी होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली | इस युवक ने जान देने से पहले अपने सुसाइड नोट को अपने जेब, कमरे या किसी बुक के भीतर नहीं रखा बल्कि लोगों को सचेत करने के लिए उसे सार्वजनिक किया | जहर खा कर जान देने से पहले इस युवक ने फेसबुक पर दिल की बात लिखी | वो इस बात से परेशान था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंधों का सिलसिला ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था |
सुसाइट नोट FB में पोस्ट करने के बाद इस युवक की मौत हो गई | जब उसके पिता ने इस सुसाइड नोट को पढ़ा, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई | उन्होंने फ़ौरन थाने का रुख किया और इस सुसाइड नोट के आधार पर अपनी बहू और उसके ससुराल वालों पर एफआईआर दर्ज करवा दी |
इस सनसनीखेज घटना के खुलासे के बाद बिहार के वैशाली जिले के लोगों को सदियों पुरानी एक परम्परा की याद दिला दी है | दरअसल यहाँ के एक युवक रंजीत की 5 साल पहले शादी हुई थी | उसका एक बेटा भी है | शादी के बाद से रंजीत और उसकी पत्नी के बीच कई बार प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था | प्रेम प्रसंग उसका नहीं बल्कि उसकी पत्नी का था | अक्सर एक नई प्रेम कहानी से रंजीत दुःखी हो चूका था | उसकी पत्नी का एक कदम ससुराल में और दूसरा कदम उसके मायके में हुआ करता था |
ससुराल की प्रेम कहानियां ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही थी, वहीँ मायके में भी पत्नी के प्रेम प्रसंग के सिलसिले जारी थे | पत्नी के मायके पहुंचे रंजीत को जब हकीकत का एहसास हुआ तो उसकी पत्नी ने भी उसे अपनी जरुरत बता दी | रंजीत और उसके बीच कहा सुनी भी हुई | बताया जाता है कि रंजीत की पत्नी की करतूतों से उसका पूरा मायका वाकिफ था | वो रंजीत की आपत्तियों को उसकी मूर्खता बता रहे थे | वो उसकी पत्नी के तमाम प्रेम प्रसंगों को उसका शौक बताने में पीछे नहीं थे |
ये भी पढ़े : RBI का एक और बूस्टर, रेपो रेट घटाकर 4% किया, सस्ता होगा लोन, तीन महीने और जारी रहेगी ईएमआई न भरने की मोहलत
आखिरकार पत्नी की बेवफाई से परेशान रंजीत ने खुद की जान देने का फैसला ले लिया | उसने फेसबुक पोस्ट पर पत्नी की बेवफाई का किस्सा लिखा और सुसाइड कर लिया | घटना के बाद उसके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हैं | रंजीत के पिता ने अपने बेटे की मौत के लिए अपनी बहु की काली करतूतों को जिम्मेदार ठहराया है | रंजीत के सुसाइड नोट के तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने उसकी पत्नी और उसके ससुराल वालों को आरोपी बनाया है | पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है |