मजदूरों को लेकर पुणे से छत्तीसगढ़ लौट रही बस की ट्रक से हुई भिड़ंत , बस चालक समेत 3 मजूदरों की मौके पर मौत , आधा दर्जन से ज्यादा घायल, देखे वीडियों

0
9

रिपोर्टर – सूरज सिन्हा 

बेमेतरा / लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने के दौरान लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही है। आज पुणे से बिलासपुर जा रहे मजदूर भी हादसे के शिकार हो गए। बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे पर मजदूरों से भरी बस और कोयले से भरी ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी | इस हादसे में बस ड्राइवर सहित 03 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी है | जबकि 8 मजदूर घायल बताये जा रहे है | घटना नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी की बताई जा रही है।  

https://www.youtube.com/watch?v=5TRysC4ZE04

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में कुल 35 मजदूर सवार थे जो राजनांदगांव से झारखंड जा रहे थे तभी नेशनल हाइवे में टेमरी के गैस गोदाम के निकट कोयले से भरी ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गयी है | भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस चालक एवं 03 अन्य की मौके पर ही मौत हो गयी है। फ़िलहाल घायल मजदरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का लगने लगा तांता , तीन जिलों में 10 नए मरीज , प्रदेश में एक्टिव केस 66 , कुछ एम्स रिफर तो कुछ अपने जिलों में , राज्य में बजने लगी खतरे की घंटी